पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला शोएब मलिक ने कहा है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनका वैवाहिक जीवन सुखमय है और दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद या कोई और परेशानी नहीं है।
मलिक ने ‘जंग’ अखबार से कहा, अब भी सानिया और मैं दुबई में साथ हैं और एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। लेकिन पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण हमें अपनी व्यवस्तताओं का भी ध्यान रखना है। हालांकि इसके यह मायने नहीं हैं कि हमारी शादी खतरे में है।
वह पाकिस्तानी और भारतीय मीडिया में छपी खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया कि उनकी शादी खतरे में है। पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी कहा है कि शोएब, अभिनेत्री हुमैमा मलिक और उसके परिवार के साथ ज्यादा दिख रहे हैं। इस पर शोएब ने कहा कि हुमैमा उनकी अच्छी दोस्त हैं।
उन्होंने कहा, मेरा और सानिया का रिश्ता मजबूत है और हमें शादी से पहले से पता था कि यह आसान नहीं होगा। कई बार हमारी शादी को लेकर बेबुनियाद खबरें पढ़कर बहुत खराब लगता है। उन्होंने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो कह रहे थे कि वह विश्वकप खेलना नहीं चाहते।
उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं विश्वकप नहीं खेलना चाहता। मैंने सिर्फ इतना कहा कि चयनकर्ताओं को उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए, जो पिछले कुछ महीने से खेल रहे हैं। मैं हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने को उपलब्ध हूं।