David Warner: टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके कंगारू ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मैदान के बाहर अपनी हरकतों की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं। डेविड वॉर्नर एक बार शराब पीने के भी आदि हो गए थे और इस पर भी खूब बातें हुई थी। अब उन्होंने अपने शराब पीने की समस्या के बारे में बात की और यह स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया की ड्रेसिंग रूप में शराब पीना एक संस्कृति है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह भी बताया कि कैसे उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने उन्हें शराब पीने की समस्या से उबरने में मदद की थी।

कैंडिस की बात सुनने के आलावा नहीं था कोई चारा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में वॉर्नर ने कहा कि शुरुआती दिनों में मुझे शायद यह समझ नहीं आया कि इस स्तर पर एक एथलीट होने का क्या मतलब होता है। मुझे खराब की बुरी लत लग गई थी और मेरी पत्नी कैंडिस को यह समझ नहीं आ रहा था कि एक क्रिकेटर इतनी शराब कैसे पीते हैं। मैंने उनसे कहा था कि क्रिकेट में शायद ऐसा ही है और पुराने जमाने में क्रिकेट ऐसा ही था। दिन के अंत में जब खेल खत्म होता है तब आप ऐसा ही करते हैं और बीयर फोड़ते हैं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वीडियो में स्वीकार किया कि उनके पास उनके पास कैंडिस की बात सुनने के अलावा (शराब छोड़ने का) कोई विकल्प नहीं था, भले ही उनसे सभी साथी खिलाड़ी शराब पीते थे। जब वह सुबह चार बजे उठती थी तब मैं सोचता था कि वह क्रेजी है और मुझे पांच बजे उठने में या उसके आस-पास जगने में चार से पांच दिन लग गए, लेकिन मैं ऐसा करने लगा। मैं अब अपनी पत्नी और बेटियों के साथ अपने घर में सरल जीवन जीता हूं और हम हर वक्त एक-दूसरे के साथ का आनंद उठाते हैं। मैं अब भी अपनी पत्नी से सीखता हूं यहां तक की उनकी मीडिया स्टफ से भी।