IPL 2025, RCB Tickets Booking: आईपीएल का जिक्र होने पर अन्य टीमों से ज्यादा चर्चा RCB की होती है। टीम का प्रदर्शन पिछले संस्करणों में काफी खराब रहा है लेकिन इस बार टीम के फैंस खुश हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में ट्रेंड से अलग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी RCB का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसके चलते ही टीम के मैचों की टिकट की मांग में बढ़ोतरी हुई है।

RCB के घरेलू मैच में टिकटों की मांग ज्यादा होने के चलते RCB के आधिकारिक भुगतान भागीदार नवी UPI ने प्रशंसकों के लिए विशेष टिकट एक्सेस का दूसरा चरण शुरू किया है, जिसके जरिए फैंस टीम के मैच के टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे।

जिद्दी हैं चेतेश्वर पुजारा, मूर्खतापूर्ण लतीफे सुनना है पसंद, ‘एक क्रिकेटर की पत्नी की डायरी’ में खुला राज

RCB के मैच की स्पेशल टिकट

मार्च में जब RCB के मैचों की बुकिंग की पहली एक्सक्लूसिव विंडो को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद नवी UPI एक बार फिर अपने यूजर्स को सामान्य बिक्री शुरू होने से पहले आरसीबी के अंतिम तीन घरेलू मैचों के लिए टिकट बुक करने के लिए 24 घंटे की स्पेशल पेशकश कर रहा है। तीनों ही मैचों की विशेष टिकट बुकिंग 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे नवी ऐप के माध्यम से शुरू हो गई है।

चिन्नास्वामी में RCB को खेलने हैं ये तीन मैच

RCB vs CSK- 3 May
RCB vs SRH – 13 May
RCB vs KKR – 17 May

बैटिंग ऑर्डर से खुश नहीं जितेश शर्मा? फिनिशर बनने के बाद नहीं लगी फिफ्टी तो 30 रन को ही बताने लगे ‘पचासा’

Navi UPI के जरिए कैसे बुक करें टिकट?

गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से नवी ऐप डाउनलोड करें।
ऐप खोलें और होमपेज पर आरसीबी टिकट बुकिंग बैनर ढूंढें।
अपना पसंदीदा मैच और टिकट श्रेणी चुनें।
नवी यूपीआई का उपयोग करके सुरक्षित भुगतान करें ।
इसके बाद अपनी बुकिंग की पुष्टि करें।