RCB vs RR: आरसीबी के लिए इस सीजन में अब तक सबसे बड़ी परेशानी ये रही है कि वो अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं जीत पाई है। इस सीजन में अब तक इस टीम ने 3 मैच अपने घर में खेले हैं और हर मैच में उसे मुंह की खानी पड़ी है। आरसीबी को चिन्नास्वामी में पहली जीत की तलाश है और इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि आरसीबी इस समस्या को तभी दूर कर सकता है जब वो पिच का सही आकलन करे।

आरसीबी के करना होगा पिच का सही आकलन

चिन्नास्वामी में लगातार हार रही आरसीबी ने अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले कप्तान रजत पाटीदार ने भी माना की यहां कि पिच उनके लिए मुश्किल रही है, लेकिन ये हारने का कोई बहाना नहीं है। कुंबले ने कहा कि आरसीबी को पिच का सही आकलन करना होगा और यह पता लगाना होगा कि यदि वे पहले बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो विजयी स्कोर क्या होगा।

कुंबले ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि आरसीबी ने अब तक चिन्नास्वामी में जब भी पहले बैटिंग की है वो अच्छा नहीं कर पाए हैं। बल्लेबाज वैसा काम नहीं कर पाए हैं जैसी की जरूरत है। पिच का सही आकलन करना जरूर है और वो पहले बैटिंग करते हुए अच्छा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाए हैं। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का अब तक सामना किया है और तीनों मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से है जिसमें टीम के नियमित कप्तान नहीं खेलेंगे और टीम की कमान रियान पराग के हाथों में होगी।

इस सीजन में आरसीबी और राजस्थान के बीच एक मैच खेला जा चुका है और उस मैच में आरसीबी को 9 विकेट से जीत मिली थी। ये मैच दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। वहीं अंकतालिका की बात करें तो आरसीबी 8 मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अगर वे राजस्थान के खिलाफ जीतते हैं तो वे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को पछाड़कर तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं, जो इस समय दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।