दिल्ली में प्रदूषण के चलते सोमवार, 6 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच लीग स्टेज मैच होगा या नहीं इसे लेकर सवाल था। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन खराब रहा है। बांग्लादेश की टीम पहला मैच जीती थी। इसके बाद लगातार 5 मैच हारी। सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली टीम बनी। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम 7 में से 2 मैच जीती है। इस मैच के अलावा उसका एक मैच शेष है। सेमीफाइनल की रेस से वह आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं है, लेकिन अंतिम-4 में जगह बनाना संभव नहीं है।

बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम से भारतीय परिस्थितियों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों टीमों ने निराश किया। एशियाई देशों की बात करें तो भारत और अफगानिस्तान को छोड़कर किसी का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में है, लेकिन उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस स्टेज पर कोई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो तो आमतौर पर कहा जाता है कि वह सम्मान के लिए खेल रही है, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में अलग ही माजरा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए जोर लगाना होगा

टूर्नामेंट में कोई टीम सेमीफाइनल की रेस में हो या न हो उसे आखिरी मैच तक जोर लगाना ही होगा। वजह है चैंपियस ट्रॉफी 2025। पाकिस्तान में होने वाला टूर्नामेंट में 8 टीमें होंगी। मेजबान पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप की टॉप 8 टीमों को इसमें जगह मिलेगी। एक वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का तो न खेलना तय है। दो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड और श्रीलंका पर तलवार लटकी हुई है। यही वजह है श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें केवल साख के लिए नहीं खेल रहीं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए जोर लगाना होगा।

श्रीलंका और बांग्लादेश कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई कर सकते हैं

वर्ल्ड कप में नंबर-7 और नंबर-8 स्पॉट के लिए 4 टीमों के बीच लड़ाई है। ये चार टीमें श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और इंग्लैंड हैं।

श्रीलंका की टीम के 7 मैच में 4 अंक हैं। नीदरलैंड के भी 7 मैच में 4 अंक ही हैं। बांग्लादेश के 7 मैच में 2 और इंग्लैंड के भी 7 मैच में 2 अंक हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए 6 अंक काफी हो सकता है।

श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ बांग्लादेश को हरा देना है। इसके बाद उसके 6 अंक हो जाएंगे। बांग्लादेश बाहर हो जाएगा। श्रीलंका लगभग क्वालिफाई कर जाएगा।

बांग्लादेश का एक और मैच बचेगा। ऑस्ट्रेलिया से जीतने पर भी उसके 4 अंक ही होंगे। वह क्वालिफाई नहीं कर पाएगा।

इंग्लैंड,नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6-6 अंक हुए तो बेहतर रन रेट वालीं दो टीमें क्वालिफाई कर जाएंगी। बांग्लादेश और इंग्लैंड को दोनों मैच जीतना जरूरी है।

इंग्लैंड को अगला मैच नीदरलैंड्स से खेलना है। इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए दोनों मैच जीतने हैं। नीदरलैंड्स हारा तो आखिरी मैच जीतने पर भी उसके 6 अंक ही होंगे। आखिरी मैच उसका भारत से है।