भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में हार मिली है। टीम इंडिया सीरीज तो नहीं बचा सकी लेकिन अब टीम की नजर तीसरे टेस्ट मैच पर है। टीम को यहां जीत के साथ न सिर्फ क्लीन स्वीप का खतरा टालना है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदें भी कायम रखनी है। भारत ने साल 2021 और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल था। 2021 के फाइनल में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली वहीं 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने उनका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत की जरूरत

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट हारने के बाद भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। टीम को अब छह टेस्ट मैच और खेलने हैं। उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि टीम का परसेंटाइल इतना रहे कि उन्हें किसी और टीम के परिणाम पर निर्भर न रहना पड़े।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी है अहम

भारत के लिए अहम है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीते। यह मैच एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। भारत की मुश्किलें सिर्फ यह मैच जीतकर खत्म नहीं होगी। इसके बाद उसे यह तय करना होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज न हारे। पांच मैचों की सीरीज में वह केवल एक मैच ड्रॉ कराने का ही जोखिम उठा सकते हैं।

परसंटाइल भी है अहम

अगर अगले छह मैच में से भारत को पांच में जीत मिलती है तो उसका पर्सेंटाइल 71.05 होगा। वहीं सभी मैच जीतने पर यह यह 74.56 तक पहुंच जाएगा। भारत अगर एक भी मैच हारता है तो उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका टीम के फाइनल में जाने की राह का रोड़ा बन सकते हैं।

जीत के अनुसार भारत का परसेंटाइल

6 जीत- 74.56
5 जीत – 71.05
4 जीत – 64.03
3 जीत – 58.77
2 जीत – 53.50
1 जीत – 48.24