विराट कोहली और इशांत शर्मा गहरे दोस्त हैं दोनों के क्रिकेट करियर की शुरुआत भी लगभग एक ही वक्त पर हुई थी। दोनों ने दिल्ली का प्रतिनिधित्व भी किया और जूनियर लेवल पर साथ-साथ खेलते हुए भारत के लिए भी कई मैच एक साथ खेले। कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने अपने एक चैट के दौरान बताया था कि टीम इंडिया में उनके बेस्ट फ्रेंड इशांत शर्मा हैं। अब इशांत शर्मा ने भी विराट कोहली के जीवन से जुड़ी कई बातों के खुलासा किया।
इशांत शर्मा ने बीयरबाइसेप्स वाईटी से बात करते हुए कहा कि मैंने विराट कोहली के जीवन के सभी चरण देखे हैं। अनुष्का शर्मा उनके जीवन में बहुत शांति लेकर आई हैं और अब हम बहुत सारी आध्यात्मिकता के बारे में बात करते हैं। इशांत ने कहा कि जिस दिन विराट कोहली के पिता का निधन हुआ था वो बहुत दुखी और अकेले थे। उन्हें पता नहीं था कि कैसे प्रतिक्रिया दें, लेकिन फिर उन्होंने बल्लेबाजी की और मैच जीता। महज 17 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हुआ था और मुझे आज तक समझ नहीं आया कि कैसे वो ऐसे वक्त पर भी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं मैदान पर नहीं जाता।
इशांत शर्मा ने कहा कि विराट कोहली की डिक्शनरी में होप जैसा कोई शब्द नहीं है वहां पर एकमात्र शब्द विश्वास है। उनका मानना है कि अगर आपके अंदर विश्वास है तो आप दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंन कहा कि जब विराट कोहली कप्तान बने उसके बाद वो टीम के अंदर एक फिटनेस कल्चर लेकर आए और ये हर खिलाड़ी के लिए अनिवार्य हो गया था। अब आप मोहम्मद शमी या अन्य तेज गेंदबाजों को देखें तो आपको अंतर साफ तौर पर महसूस होगा। विराट कोहली के अंडर में ही टीम में इतना बड़ा बदलाव आया और अब इसका फायदा साफ तौर टीम को मिल रहा है।
इसके बाद इशांत शर्मा ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के बारे में भी बात की और कहा कि माही भाई की शांति और धैर्य अविश्वसनीय है। स्टंप के पीछे वो जिस तरह से अपनी छठी इंद्री का इस्तेमाल करते हैं वो अद्भुत है और सिर्फ और सिर्फ वही ऐसा कर सकते हैं। वो किसी भी गेम में पूरी तरह से शो चलाते हैं।