मोहम्मद सिराज ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में 4 अगस्त 2025 को इंग्लैंड के गस एटकिंसन को जो गेंद फेंकी, जिसे उनके स्टम्प हिल गए, वह भारतीय गेंदबाज की सीरीज की पांचवीं सबसे तेज गेंद थी और यह पांच टेस्ट मैच के बाद आई। मोहम्मद सिराज ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान 185.2 ओवर फेंके। मोहम्मद सिराज ने 5 टेस्ट मैच की सीरीज में 23 विकेट लिए।

मोहम्मद सिराज भारत बनाम इंग्लैंड 5 टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वह और क्रिस वोक्स वे दो गेंदबाज थे, जिन्होंने सीरीज के सभी मैच खेले। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज के वर्कलोड की सराहना की है। सुनील गावस्कर का मानना है कि मोहम्मद सिराज ने ‘वर्कलोड के बोझ’ जैसी बातों को खारिज कर दिया।

सिराज ने वर्कलोड के बोझ को खारिज कर दिया: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘हमेशा कहा जाता है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं, लेकिन असल बात यह है कि आपको रन भी बनाने होते हैं। इसलिए क्योंकि भारत रन नहीं बना पाया, वे दो मैच हार गए। हां, मुझे लगता है कि सिराज ने जी-जान से गेंदबाजी की और उन्होंने वर्कलोड के इस बोझ को हमेशा के लिए खारिज कर दिया।’

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ‘वर्कलोड’ शब्द भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से हट जाएगा। मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं। उन्होंने 5 टेस्ट मैच में लगातार6 ओवर, 7 ओवर, 8 ओवर के स्पैल फेंके क्योंकि कप्तान यही चाहते थे और देश को उनसे यही उम्मीद थी। मुझे लगता है कि यही एक बात है जो हम सभी को ध्यान में रखनी चाहिए कि यह वर्कलोड सिर्फ एक मानसिक चीज है, शारीरिक नहीं।’

‘देश के लिए खेलते समय भूल जाएं मांसपेशियों का दर्द’

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा, ‘अगर आप उन लोगों के आगे झुक जाएंगे जो काम के बोझ की बात करते हैं, तो आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कभी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। आपको उन्हें ऐसी स्थिति में लाना होगा जहां आप कहें, ‘नमस्ते, आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं और जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको अपनी मांसपेशियों के दर्द को भूल जाना चाहिए।’

‘क्या जवान कभी ठंड की शिकायत करते हैं?’

महान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘देश की सीमा पर आपका यही मतलब है। क्या आपको लगता है कि जवान ठंड की शिकायत करते हैं या फिर हालात क्या हैं? वे देश के लिए अपनी जान देने के लिए वहां हैं। देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दो। दुर्घटना के दर्द की चिंता मत करो। ऋषभ पंत ने आपको क्या दिखाया? वह फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी करने आए थे। आप अपनी टीम से ऐसी ही उम्मीद करते हैं।’ ‘मुझे जस्सी भाई और खुद पर विश्वास है’, ओवल में इंग्लैंड पर जीत के बाद मोहम्मद सिराज हुए भावुक