Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान की टीम ने छठी बार हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान अब इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। फाइनल में पाकिस्तान ने कुवैत को 43 रनों से मात देकर यह खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने 11 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। 14 साल बाद पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनी है।
वहीं भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में बुरा हाल देखने को मिला। भारत को एकमात्र जीत पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ही मिली थी। उसके बाद कुवैत, नेपाल, श्रीलंका, यूएई सभी के सामने भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की बात करें तो उसने टूर्नामेंट में फाइनल समेत चार मुकाबले जीते। एकमात्र हार उसे सिर्फ भारत के खिलाफ डकवर्थ लुईस प्रणाली से मिली थी। कुवैत को फाइनल समेत दो बार टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने हराया।
कब-कब चैंपियन बनी पाकिस्तान की टीम?
1992 में पहली बार हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट का आगाज हुआ था। अभी तक कुल 21 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है जिसने 6 बार यह खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम 1992, 1997, 2001, 2002, 2011 और अब 2025 में यह टूर्नामेंट जीत चुकी है। इसके अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 5-5 बार इस टूर्नामेंट के चैंपियन बन चुके हैं। वहीं श्रीलंका ने दो और भारत व ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है। भारतीय टीम एकमात्र बार 2005 में चैंपियन बनी थी।
क्या रहा फाइनल मैच का हाल?
फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बनाए। कप्तान अब्बास अफरीदी ने 11 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे। वहीं ओपनर अब्दुल समद ने 13 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। जवाब में कुवैत की टीम 5.1 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। माज सदाकत ने 3 विकेट झटके। अब्दुल समद, मुहम्मद शहजाद और कप्तान अब्बास अफरीदी को 1-1 सफलता मिलीं।
