Hong Kong Sixes 2025: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज 2025 में भारत का प्रदर्शन दिनेश कार्तिक की कप्तानी में बेहद निराश करने वाला रहा। भारत ने पहले अपने ग्रुप यानी पुल सी में खराब प्रदर्शन किया और उसके बाद बॉल ग्रुप में भी उसका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा।

भारत को 5 में से 4 मैचों में मिली हार

भारत को पुल सी में पाकिस्तान और कुवैत के साथ रखा गया था जहां पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 2 रन से जीत मिली थी जबकि कुवैत ने भारत को 27 रन से पीट दिया और भारत सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया। भारत अपने ग्रुप में यानी पुल सी में अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहा।

इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें थी और तीन-तीन टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए थे। इन चार ग्रुप में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें आगे बढ़ गईं, लेकिन जो टीमें आखिरी स्थान पर रहीं उन्हें बॉल ग्रुप में रखा गया। हर ग्रुप से आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमें जो बॉल ग्रुप में आईं वो थीं भारत, नेपाल, यूएई और श्रीलंका।

बॉल ग्रुप के सभी टीमों के बीच भी मैच खेला गया जिसमें भारत का सामना नेपाल, यूएई और श्रीलंका के साथ हुआ, लेकिन यहां भी भारत को किसी मैच में जीत नहीं मिली। भारत को बॉल ग्रुप के पहले मैच में नेपाल ने यूएई ने 4 विकेट से हरा दिया जबकि दूसरे मैच में नेपाल ने 92 रन से हरा दिया।

तीसरे मैच में भारत का सामना श्रीलंका के साथ हुआ और उसे 48 रन से हार मिली। इस ग्रुप में अपने सारे मैच हारकर भारत चौथे स्थान पर बेहद खराब रन रेट के साथ रहा। कुल मिलाकर भारत ने 5 मैच खेले जिसमें उसे 4 में हार मिली और एक मैच में जीत मिली।

बॉल ग्रुप की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहा भारत