भारतीय कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के एक मामले में हाकी इंडिया की प्रतिक्रिया पर सख्त आपत्ति जताते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू)ने फेडरेशन पर सांविधिक निकाय के खिलाफ ‘अपमानजनक आरोप और टिप्पणियां’ करने का आरोप लगाया है। आयोग ने डीसीडब्लू सदस्यों को आप से जोड़ने संबंधी हाकी इंडिया की कथित टिप्पणी को गलत और दुर्भावनापूर्ण करार दिया। इसके साथ ही आयोग ने मांगी गई जानकारी देने के लिए 10 दिनों का समय दिए जाने के फेडरेशन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। आयोग ने एक सप्ताह के अंदर जवाब देने या कार्रवाई का सामना करने को कहा। आयोग ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग आपके जवाब पर सख्त आपत्ति जताता है जिसमें एक ऐसे सांविधिक निकाय के खिलाफ गलत आरोप और टिप्पणियां की गई हैं जिसे सिविल अदालत के अधिकार प्राप्त हैं।
आयोग ने नोटिस में कहा कि असंयमित भाषा और पीड़ित को न्याय दिलाने में शामिल होने, सहयोग करने की आपकी अनिच्छा के बावजूद हम आपको सात और दिनों का समय देना चाहेंगे। ऐसा नहीं होने पर हम कानून के अनुरूप उचित कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे। नोटिस में आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि आयोग के सदस्यों के राजनीतिक पार्टी आप के साथ संपर्क होने के सबंध में आरोप गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं। आयोग ने कहा कि वह भाजपा नेता पूनम आजाद द्वारा भेजी गई एक शिकायत के आधार पर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है।
आयोग ने कहा कि इस आयोग के पदाधिकारियों को अपने सांविधिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान धमकाने का आपका प्रयास ऐसे संगठन के लिए पूरी तरह से अशोभनीय है जिसे भारत सरकार ने देश में राष्ट्रीय खेल हाकी को बढ़ावा देने का जिम्मा सौंपा है। मालीवाल ने नोटिस में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते आप इस आयोग को सूचना मुहैया कराने और सहयोग के लिए कर्तव्य से बंधे हुए हैं। आयोग ने 15 जून को हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को नोटिस जारी किया था और हाकी इंडिया के खिलाफ शिकायकर्ता के आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण देने तथा इस मामले में की गई या प्रस्तावित कार्रवाई के बारे में भी सवाल किया था।
इसके जवाब में हाकी इंडिया ने कहा था कि वह ओलंपिक खेलों के 23 अगस्त को समाप्त होने के बाद ही विस्तृत रिपोर्ट भेज सकेगी। उसने शिकायतकर्ता द्वारा देर से आरोप लगाए जाने पर भी सवाल किए थे। भारतीय मूल की एक ब्रिटिश महिला हाकी खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में सिंह पर बलात्कार, शारीरिक रूप से प्रताड़ित और आपराधिक भयादोहन का आरोप लगाया है। सरकार ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है।