अंत के दो मिनट में कप्तान अजय ठाकुर की तीन सफल रेडों के दम पर तमिल थलाइवाज ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) से सीजन-5 में यूपी योद्धा को रोमांचक मैच में एक अंतर से हरा दिया। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए मैच में थलाइवाज ने यूपी को 34-33 से मात दी। बेहद खराब शुरुआत से थलाइवाज ने वापसी की। उसकी जीत में कप्तान अजय और के. प्रपंजन के आठ-आठ अंकों की अहम भूमिका रही जिन्होंने यूपी के कप्तान नितिन तोमर की मेहनत पर पानी फेर दिया। नितिन ने 14 अंक लिए।
थलाइवाज की शुरुआत बेहद खराब रही। वो एक समय 9-1 से पीछे थी। यहां उसने अपने आप को संभाला और कुछ अंक लेते हुए पहले हाफ के अंत तक अपने अंकों की संख्या को 12 तक पहुंचा दिया था। हालांकि पहले हाफ में यूपी की टीम 18-12 से बढ़त लेने में सफल रही, लेकिन थालाइवाज ने बता दिया था कि दूसरा हाफ यूपी के लिए आसान नहीं होगा। दूसरे हाफ में आते ही थलाइवाज ने यूपी को ऑल आउट किया। रेड मारने आए यूपी के कप्तान नितिन को थलाइवाज ने दबोज लिया और चार अंक अर्जित करते हुए स्कोर 16-20 कर लिया।
हालांकि यूपी ने उसे अंकों के अंतर को कम नहीं करने दिया। कप्तान के मार्गदर्शन और डिफेंस के दम पर यूपी लगातार अंक ले रही थी। वहीं अजय और प्रपंजन ने भी थलाइवाज के स्कोरबोर्ड का चालू रखा। मैच में दस मिनट का खेल बाकी था और यूपी 23-20 से आगे थी।
यहां थलाइवाज ने नितिन को बाहर भेज एक अंक ले लिया था, लेकिन यूपी ने भी अजय को आउट करते हुए थालाइवाज को झटका दिया। 34वें मिनट में के.प्रपंजन ने थालाइवाज को दो अंक दिलाकर स्कोर 25-26 किया और फिर रेशांक की रेड को असफल करते हुए यूपी को ऑल आउट कर 29-28 से बढ़त ले ली। ऑल ऑउट के बाद पूरी तादाद में मैट पर लौटी यूपी ने आते ही बढ़त ले ली। कप्तान नितिन ने सुपर रेड के जरिए तीन अंक लेकर उसे 31-29 से आगे कर दिया, लेकिन अजय ने लगातार तीन सफल रेड मारते हुए थलाइवाज को जीत दिलाई।
यहां पढ़ें Tamil Thalaivas vs UP Yoddha, Pro Kabaddi 2017:
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”360″]
-तमिल थलाइवाज ने 1 अंक से मैच जीता।
-तमिल के अजय ठाकुर ने सुपर रेड में 3 अंक लिए। तमिल को 2 अंक की लीड।
-अजय की सफल रेड। यूपी 31, तमिल 30
-मैच खत्म होने में डेढ़ मिनट बाकी। यूपी 31, तमिल 29
–मैच के 37वें मिनट तमिल ने यूपी को दूसरी बार ऑलआउट कर लीड बना ली। तमिल 29, यूपी 28
-अजय ठाकुर ने दो अंक लिए। तमिल 25, यूपी 26
-के प्रपंजन ने जीवा को आउट किया। तमिल 23, यूपी 26
-अजय ठाकुर रेड में आउट। यूपी 26, तमिल 22
-सागर कृष्णा ने दिवाकर को डू ऑर डाई में टैकल किया। यूपी 24, तमिल 21
-मैच खत्म होने में 9 मिनट शेष। नितिन तोमर दूसरी बार टैकल। यूपी के पास सिर्फ 2 अंक की लीड शेष।
-यूपी के सुरेंद्र अभी तक 6 अंक जुटा चुके हैं।
-राजेश नरवाल टैकल की कोशिश में आउट। यूपी के पास 3 अंक की लीड शेष।
-रिशांक को अमित हुड्डा ने डैश आउट किया। तमिल 19, यूपी 23
-मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। यूपी 23, तमिल 18
-डू ऑर डाई में सुरेंद्र को अमित हुड्डा ने दबोचा। तमिल 18, यूपी 22
-डोंग ज्योन ली को जीवा ने डू ऑर डाई रेड में टैकल किया। यूपी 22, तमिल 17
-नितिन तोमर ने अजय ठाकुर को फिर से टच आउट किया। नितिन का सुपर-10 पूरा। यूपी 21, तमिल 17
-रिशांक देवाडिगा को प्रताप ने एंकल होल्ड किया। यूपी 20, तमिल 17
–नितिन तोमर टैकल। 32वें मिनट यूपी ऑलआउट। तमिल 16, यूपी 20
-नितिन तोमर ने बोनस लिया। यूपी 19, तमिल 13
-यूपी के पास सिर्फ 2 डिफेंडर्स शेष।
-अजय ने 7 रेड में से 2 में सफलता हासिल की है।
-तमिल ने टैकल में 3, जबकि यूपी ने 5 अंक लिए हैं।
-दूसरा हाफ शुरू।
-के प्रपंजन तमिल थलाइवाज के लिए रेड में सबसे अधिक 5 अंक जुटा चुके हैं।
-पहले हाफ तक यूपी के पास 6 अंक की लीड।
-यूपी सागर कृष्णा की जगह पंकज को टीम में लेकर आए हैं।
-जीवा प्रपंजन को टैकल करने की कोशिश में आउट। यूपी 16, तमिल 11
-रिशांक ने रेड में दर्शन को टच आउट किया। यूपी के पास 7 अंक की लीड।
-सुरेंद्र सिंह को विनीत ने टैकल किया। यूपी 15, तमिल 9
-नितिन तोमर ने प्रपंजन को शानदार डैश किया। तमिल 8, यूपी 15
-डू ऑर डाई रेड में नितिन तोमर ने रनिंग हैंड के जरिए अंक लिया। तमिल 8, यूपी 14
-प्रपंजन ने डुबकी के जरिए सुपर रेड की। तमिल 8, यूपी 13
-थलाइवाज के डिफेंस ने दूसरी बार रिशांक को टैकल किया। तमिल 5, यूपी 13
-डू ऑर डाई रेड में नितेश ने रेडर अजय ठाकुर को आउट किया। तमिल 4, यूपी 13
-नितिन तोमर अभी तक चार रेड अंक जुटा चुके हैं।
-रिशांक देवाडिगा मैच में पहली बार रेड करते हुए आउट। तमिल का ये पहला टैकल प्वाइंट है। यूपी 12, तमिल 4
-प्रपंजन को जीवा ने डैश आउट किया। तमलि 3, यूपी 12
-मैच के 7वें मिनट तक यूपी के पास 8 अंक की लीड है।
-भवानी राजपूत टैकल। तमिल का खाता खुला। तमिल 1, यूपी 9
–मैच के पांचवें मिनट तमिल थलाइवाज ऑलआउट। यूपी 9, तमिल 0
-नितिन तोमर ने रनिंग किक से विनीत को बाहर किया। यूपी 5, तमिल 0
-पहले तीन मिनट के अंदर यूपी ने 4 अंक जुटा लिए हैं, जबकि तमिल खाता तक नहीं खोल सका है।
-नितिन तोमर ने अपनी पहली ही रेड में 2 डिफेंडर्स को आउट किया।
–यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-नितिन तोमर यूपी के लिए नंबर-1 रेडर हैं। इस सीजन उन्होंने अभी तक 82 रेड प्वाइंट जुटा लिए हैं।
-हरियाणा अगर इस मैच को जीतता है तो वो जोन-बी में टॉप पर पहुंच जाएगा।
-तमिल थलाइवाज – L, L, L, T, L, T, W, L, L
-यूपी का इस सीजन सफर- T, T, W, T, L, L, L, L, T, W, L, W, W
यूपी योद्धा :
रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह
डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस
ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील
तमिल थलाइवाज :
रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन
डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई
ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा
