India vs North Korea Football Score, Intercontinental Cup 2019 Streaming – गत चैम्पियन भारतीय फुटबाल टीम को शनिवार को यहां ट्रांसस्टेडिया एरीना में इंटरकांटिनेंटल कप के दूसरे मैच में उत्तर कोरिया से 2-5 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम इससे पहले शुरूआती मैच में सुनील छेत्री के दो गोल के बावजूद ताजिकिस्तान से 2-4 से पराजित हो गयी थी। हालांकि उसके पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि उत्तर कोरिया को शुरूआती मैच में सीरिया से 2-5 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके लिये उसे उम्मीद लगानी होगी कि उत्तर कोरिया ताजिकिस्तान से हार जाये और भारत अपने अंतिम मुकाबले में सीरीया को बड़े अंतर से हरा दे।
ताजिकिस्तान ने सीरिया को 2-0 से हराया था जिससे वह छह अंक लेकर फाइनल में पहुंच गया है। भारत का गोल अंतर हालांकि माइनस पांच है और उत्तर कोरिया का शून्य जबकि सीरिया का प्लस एक है। भारत के लिये पहला गोल 51वें मिनट में लालियानजुआला चांगते ने सुनील छेत्री के पास पर गोल दागा। इसके बाद टीम के लिये छेत्री ने उदांता सिंह के पास पर 71वें मिनट में दूसरा गोल किया।
उत्तर कोरिया के कप्तान जोंग ग्वान ने आठवें मिनट में पहला गोल कर टीम को आगे किया। इसके बाद शिनजिन ने 16वें में और 28वें मिनट में जोंग ग्वान, 63वें मिनट में री चोल ने, री हयोंग जिंग ने इंजुरी टाइम (90 प्लस दो मिनट) में गोल किये।
Highlights
ब्लू टाइगर के लिए ये मैच करो या मरो का था लेकिन टीम इंडिया इस मुकाबले 5-2 से हार गई है। डीपीआर कोरिया ने 3 गोल की बढ़त के साथ कमाल की जीत दर्ज की है। भारत का एक और निराशाजनक प्रदर्शन। वो अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही ब्लू टाइगर ने अपना पहला गोल दाग दिया है। हालांकि अभी भारत 3-1 से पीछे है। डीपीआर कोरिया थोड़ी कमजोर दिख रही है इस हाफ में।
पहले हाफ का खेल हो चुका है और टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और इस पहले हाफ में वो 3-0 से पीछे है। पोजिशनिंग भी भारत के पास नहीं रह रही है। भारत के वापसी करने के लिए 45 मिनट का समय है। दूसरे हाफ में ब्लू टाइगर को कमाल करना होगा।
35वें मिनट में संदेश को एक येलो कार्ड मिल गया है। ब्लू टाइगर 3-0 से पीछे है। भारत को अपने पहले गोल की तलाश है।
29वें मिनट में कोरिया के कप्तान ग्वान ने तीसरा गोल दाग दिया है। अमरिंदर हेडर को रोक नहीं पाए हैं। भारत को शानदार वापसी करनी होगी। डीपीआर का शानदार प्रदर्शन।
25वें मिनट में ब्लू टाइगर के गोलकीपर ने एक शानदार गोल सेव किया है। कोरिया की टीम 2 गोल से आगे है। भारत को वापसी की तलाश होगी।
15वें मिनट में डीपीआर कोरिया ने एक और गोल दागकर ब्लू टाइगर को बैकफुट पर ढकेल दिया है। सिम जिन ने दूसरा गोल दाग दिया है। भारत को वापसी का तलाश है।
11वें मिनट में सुनील क्षेत्री के पास फ्री किक के दौरान गोल मारने का मौका था लेकिन वो गंवा दिया गया। गोलकीपर भी सेट पोजिशन में नहीं थे लेकिन सुनील कमिट नहीं कर सके। ब्लू टाइगर 1-0 से पीछे है।
8वें मिनट में डीपीआर कोरिया के कप्तान ग्वान ने फ्री किक में एक गोल दागकर बढ़त बना ली है। भारत को निराशा हाथ लगी है। भारत को अभी पहले गोल की तलाश है।
ये मैच जीतना दोनों टीमें के लिए काफी अहम है क्योंकि इन दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। मुकाबला शुरू हो चुका है।
ये मैच जीतना दोनों टीमें के लिए काफी अहम है क्योंकि इन दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। मुकाबला शुरू हो चुका है।
भारत और उत्तरी कोरिया की टीम अब मैदान में आ गई है। ये मैच जीतना भारत के लिए काफी जरूरी है। पिछले मैच में उसे 2 अंको से हार का सामना करना पड़ा था। सुनील क्षेत्री पर सभी की नजर होगी।