AFG VS IRE 2nd T-20 : अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत के देहरादून में राजीव गांधी इंटरनेश नल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने ऐसी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया कि सभी हैरान रह गए। वहीं, टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्ला जाजई ने एक कमाल पारी खेलकर अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा और आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खैर ली। इस पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 278 रन बनाए।
वहीं, इसी के साथ इस मैच में अफगानिस्तान के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ दरअसल टी-20 के इतिहास में ये किसी भी टीम द्वारा खड़ा किया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था जिसने 262 रन बनाए थे।
इस खिलाड़ी ने महज 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया लेकिन उनकी पारी यहीं नहीं रुकी और इसके बाद जाजई का बल्ला और रफ्तार से चला। उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 278 पर पहुंचा दिया है और आयरलैंड के सामने रनों का पहाड़ खड़ा किया है। इस पारी में जाजई के बल्ले से 11 चौके और 16 छक्के देखने को मिले।
वहीं, इसके जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम ने भी तेजी से रन बनाना शुरू किया और खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में ही 90 रनों का आंकड़ा छू लिया था और केविन ओ ब्रिएन के साथ पॉल स्ट्रीलिंग अच्छी लय में दिख रहे हैं। इस सीरीज की बात करें तो पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।