अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के के अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने अपनी पहली शादी के महज 10 महीने बाद ही दूसरी शादी की पुष्टि की। नीदरलैंड में एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान राशिद खान पारंपरिक अफगानी पोशाक में एक महिला के पास बैठे हुए पाए गए थे और उसके बाद उनकी दूसरी शादी की अफवाहें फैसले लगी थी।
दूसरी शादी पर राशिद खान ने तोड़ी चुप्पी
इन सारी अफवाहों के बीच राशिद खान ने अपनी चुप्पी आखिरकार तोड़ दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी की बात को स्वीकार कर ली और उन्होंने लिखा कि 2 अगस्त 2025 को मैंने अपने जीवन के एक नए चैप्टर की शुरुआत की। मैंने दूसरा निकाह किया और एक ऐसी महिला से शादी की जो उस प्रेम, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी। हाल ही में मैं अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया और यह देखकर बहुत दुख हुआ कि इतनी छोटी सी बात पर भी कई धारणा बना ली गई।
राशिद खान ने आगे लिखा कि सच तो साफ है कि वो मेरी पत्नी है और हम साथ खड़े हैं, हमारे बीच कुछ भी छुपाने को नहीं है। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने दया, समर्थन और समझदारी दिखाई।
राशिद ने अपनी दूसरी पत्नी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की जो लोगों की नजरों से दूर रहना पसंद करती है। राशिद की पहली शादी अक्टूबर 2024 में हुई और इसमें उनके करीबी दोस्त मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और अजमतुल्लाह उमरजई समेत कई लोग शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ राशिद की दूसरी शादी को लेकर प्रशंसकों के एक वर्ग ने उनकी आलोचना की, लेकिन उन्हें कई लोगों का समर्थन भी मिल जिन्होंने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह उनका निजी जीवन है और किसी को भी इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है।
