भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने ईद-उल-जुहा पर कुर्बानी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद वह ट्रोल हो गईं हैं। हालांकि, हसीन जहां ने ट्रोल करने वालों को बिना कुछ कहे और लिखे ही उनके मजे ले लिए। हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक समाचार पत्र की खबर की कटिंग पोस्ट की। खबर की हेडिंग है कुर्बानी पर दिए बयान के बाद ट्रोल हुईं हसीन जहां। हसीन जहां ने इस पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ फ्लोर लॉफिंग की कई सारे इमोजी पोस्ट की। इसके बाद उन्होंने बहत सी वुमन फेयरी वाली इमोजी पोस्ट की।

हालांकि, हसीन जहां की इस पोस्ट पर भी कुछ लोग ट्रोल करने की कोशिश की। एक ने तो उनका रेप करने तक की धमकी दे डाली। वैसे कुछ लोगों ने ट्रोल करने वालों को इस तरह से जवाब देने के तरीके की उनकी तारीफ भी की। shubhamrajak695 ने कमेंट किया, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। लोगों को कहने दो आग लगे बस्ती में, मस्त रहो मस्ती में।’

rathore_wasim1733 ने लिखा, ‘एक अच्छी बीबी बनने की कोशिश करो आपका शौहर जैसा भी है अल्लाह से नमाज या दुआ करके मांगो, यहां सोशल मीडिया पर या दुनिया में चिल्लाने से कोई फायदा नहीं, अगर आप एक नेक बीबी बनना है तो शौहर की फरमा बरदार बनो।’ imshadali59437 ने लिखा, ‘जो औरत अपने आदमी की नहीं हो सकी वह इस्लाम के बारे में कमेंट कर रही है। पहले अपने घर में झांको।’ abdulquadir.shaikh.52 ने लिखा, ‘मैडम ऐसे फेमस होने के चक्कर में बर्बाद हो जाओगे।’ sayyad.jubermaniali_ ने लिखा, ‘… क्या जाने इस्लाम तुमने तो बस … होकर अपना जिस्म दिखाकर पैसा कमाना है बस। बड़ी … इस्लाम वाली अभी भी वक्त है आखिरी … सुधार ले और अपने पहले पति मौलाना किराना स्टोर वाले के .. … जा।’ samhitler.5892 ने धमकी देते हुए लिखा, ‘तेरा रेप करूंगा कहीं भी मिल जाओ ….. तेरा …. ….. गैंगरेप करूंगा।’

बेटी का Video पोस्ट करने पर ट्रोल हुईं हसीन जहां, लोगों ने कहा- मुस्लिम होकर कैसे मना सकती हो रक्षाबंधन?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on


बता दें कि हसीन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘कुर्बानी की क्या मुबारकबाद होती है, मुझे नहीं समझ आती है। इस ईद उल अजहा में जानवरों का कत्ल किया जाता है जानें जाती हैं। फिर भी हम मुबारकबाद देते हैं। अल्लाह हमारी कुर्बानी को कुबूल करे… हमारे गुनाहों को कत्ल करने की तौफीक दे… आमीन… ।’ इसके बाद उन्होंने रोने वाली इमोजी पोस्ट की थी, फिर आगे लिखा, ‘अब गली के गंदे ….. आएंगे मुझे दीन सिखाने।’ इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।