हाशिम अमला को गौतेंग लायंस का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। बुधवार 3 अगस्त 2023 को हुई इस घोषणा ने एक सवाल उठा दिया कि क्या वह कभी खेल से दूर रहे थे? वास्तव में नहीं। हाशिम अमला को संन्यास लिए इतने दिन भी नहीं हो गए कि लोग उनके बनाए गए रिकॉर्ड को भूल गए हों। कुछ खिलाड़ी यादें छोड़ जाते हैं। कुछ ऐसी चमक बिखेरते हैं जो उनके चले जाने के बाद भी लंबे समय तक चमकते रहते हैं।
शानदार करियर वाले हाशिम अमला क्या एक कोच के रूप में भी सफलता की गारंटी साबित होंगे। वह इस भूमिका में क्या ला सकते हैं? हाशिम अमला का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। हाशिम अमला ने 124 टेस्ट की 215 पारियों में 46.64 के औसत से 28 शतक और 9282 रन बनाए। वनडे में भी उनकी तेजी का कोई सानी नहीं है। वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 2000, 3000, 4000, 6000 और 7000 रन तक पहुंचने वाला सबसे तेज बल्लेबाज हैं।
हर लोग हाशिम अमला से बात करते और सुनते: डेल स्टेन
हाशिम अमला ने 18 जनवरी 2023 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। आधे से अधिक अंतरराष्ट्रीय करियर में हाशिम अमला के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले डेल स्टेन ने क्रिकबज को बताया, ‘जो भी टीम उन्हें साइन करेगी, उन्हें उनसे और उनकी उपस्थिति से फायदा होगा। भले ही वह कोच नहीं हो। अगर वह सिर्फ एक मेंटर भी हो, तब भी लोग उनसे बात करते और उनकी बात सुनते।’
डेल स्टेन ने कहा, ‘यह देखते कि वह कितने शांत व्यक्ति हैं। इससे टीम को बहुत मदद मिलती। एक कोच के रूप में इससे भी अच्छी बात यह है कि कैसे स्कोर करना है, कहां स्कोर करना है, कब स्कोर करना है, कब नहीं करना है जैसी चीजों पर अपना इनपुट जोड़ सकते हैं। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह बहुत बड़ी बात है।’
हाशिम अमला जैसा ‘दोस्त’ पाने के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं डेल स्टेन
डेल स्टेन ने कहा, ‘वह इस मामले में भी अग्रणी हैं कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी (14 टेस्ट, 9 वनडे और 2 टी20 में और 2002 के अंडर-19 विश्व कप के फाइनल तक) की। वह इस मायने में भी कई लोगों की मदद कर सकते हैं। चाहे वह कप्तान हों, मुख्य कोच हों या कोई खिलाड़ी हों हर मायने में फायदेमंद हो सकते हैं।’
डेल स्टेन ने बताया, ‘वह उन सर्वाधिक मिलनसार लोगों में से एक हैं, जिनके साथ घूमने-फिरने का मुझे सौभाग्य मिला है। वह खुद को किसी विशेष समूह का हिस्सा नहीं बनाते। वह एक अकेला योद्धा है। वह किसी के भी साथ फिट हो सकता है। उनका किसी टीम में होना बहुत बड़ा लाभ है, क्योंकि कोई भी जाकर उनसे बात कर सकता है। उनके पास ज्ञान का भंडार है और लायंस को वास्तव में इससे लाभ होगा।’