भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का एक प्लेयर पहली बार अपनी ससुराल में क्रिकेट खेलने आ रहा है। जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है हसन अली जो 15 महीने बाद पाकिस्तान की वनडे टीम में चुने गए और सीधा विश्व कप का टिकट मिल गया। हसन अली को तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने के बाद टीम में चुना गया है।

इंडिया में खेलने की बहुत खुशी है- हसन अली

हसन अली ने विश्व कप टीम में चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के समा टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब से मेरा सेलेक्शन टीम में हुआ है तभी से मेरे पास मैसेज आ रहे हैं कि ससुराल में खेलने का डबल प्रेशर होगा, लेकिन मैं सबकू यही कहूंगा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मुझे इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा।

हसन अली का क्या है इंडिय कनेक्शन?

आपको बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का भारत से कनेक्शन ऐसा है कि उनकी पत्नी सामिया आरजू भारतीय मूल की हैं। सामिया हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं। हसन अली ने 20 अगस्त 2019 में पेशे से फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू के साथ निकाह किया था। सामिया अधिकतर विदेश में ही रहती हैं, क्योंकि वह फ्लाइट इंजीनियर हैं। हसन अली और सामिया की एक बेटी भी है जिसका नाम हेलेना है।

बाबर आजम पर क्या बोले हसन अली?

समा टीवी से बात करते हुए हसन अली ने आगे बाबर आजम पर उठ रहे सवालों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाबर पर सवाल उठाने वाले असलियत नहीं जानते। बाबर की अच्छी चीज यह है कि वह अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं, उनपर आरोप लगते हैं कि वह अपने खास दोस्तों का ज्यादा ध्यान रखते हैं तो इस पर मैं कहना चाहूंगा कि पूरी टीम ही दोस्त है, लेकिन बाबर अपने बैट से और कप्तानी से अच्छा जवाब देना जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि एक टूर्नामेंट (एशिया कप) हार जाने से सबकुछ खत्म हो गया है।