भारत की टी20 लीग दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी लीग है। हर क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनना चाहता है। सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि यहां के प्रदर्शन का खिलाड़ियों के करियर पर भी असर होता है। यही कारण है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं।

आईपीएल खेलना चाहते हैं हसन अली

भारतीय मूल की सामिया से शादी करने वाले हसन अली ने समा टीवी पर आईपीएल को लेकर बयान दिया। हसन अली से सवाल किया गया कि क्या वह ऑफर दिए जाने पर आईपीएल खेलना चाहेंगे। जवाब देते हुए हसन अली ने कहा, ‘IPL बहुत बड़ी लीग है। इसमें ग्लैमर है, बहुत पैसा है दुनिया का हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहता है, यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। मैं भी आईपीएल खेलना चाहता हूं। मेरी ख्वाहिश है कि एक दिन मैं भी आईपीएल में खेलूं।’

भारत को आना चाहिए पाकिस्तान

हसन अली चाहते हैं कि भारतीय टीम भी द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान आए। अली ने कहा, ‘यह ठीक नहीं है। भारत को पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलना चाहिए। हर टीम ने यहां खेले। न्यूजीलैंड यहां आया। वह सुरक्षा कारणों की वजह से लौटे लेकिन फिर वापस आकर पूरी सीरीज खेली। हमारी सुरक्षा सबसे बेस्ट है। भारत को पाकिस्तान आना चाहिए।’

सरफराज अहमद को बताया बेस्ट कप्तान

हसन अली ने बताया कि वह जिसने कप्तानों के साथ खेले हैं उसमें से सरफराज अहमद सर्वश्रेष्ठ हैं। हसन ने कहा, ‘मैं जिन खिलाड़ियों की कप्तानी में खेला हूं उसमें सरफराज अहमद बेस्ट है। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है। हमें बहुत कामयाबी भी मिली। मैं यह नहीं कह रहा कि बाबर अच्छे कप्तान नहीं है। मैं शादाब की कप्तानी में भी खेला हूं लेकिन अगर आप एक को चुनने को कहेंगे तो सैफी भाई को चुनूंगा।’