जुबिन कुमार की अगुआई में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को तमिलनाडु को 3-2 से हराकर 77वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष सेमीफाइनल में जगह बनाई। हरियाणा के अलावा पीएसपीबी, गुजरात और महाराष्ट्र की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंची। पीएसपीबी ने राजस्थान को 3-0, गुजरात ने रेलवे का 3-1 जबकि महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 3-1 से हराया।
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने पिछले साल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले महाराष्ट्र को 3-1 से हराया जबकि पीएसबीपी ने मध्य प्रदेश को 3-0 से शिकस्त दी। अन्य क्वार्टर फाइनल में भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर बंगाल को 3-1 जबकि कर्नाटक ने पिछले साल के उप विजेता पश्चिम बंगाल को 3-0 से हराया।