आईपीएल में जिस टीम के लिए खेलते हुए हर्षल पटेल को भारतीय टीम में चुना गया था उसी ने रविवार को उन्हें रिलीज कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए हर्षल पटेल नवंबर 2021 में टीम इंडिया में पहली बार चुने गए थे। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन आरसीबी ने ही हर्षल को वह प्लेटफॉर्म दिया था कि वह खुद को साबित कर सकें, लेकिन अब हर्षल के लिए इस टीम के दरवाजे बंद हो गए।

तीन साल आरसीबी के साथ रहे हर्षल

रविवार को आरसीबी ने हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया। फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद इस गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट डाला है। हर्षल ने आरसीबी के साथ तीन सीजन खेले, जिसमें से सबसे यादगार सीजन 2021 का था, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे और वह उस साल पर्पल कैप विनर भी बने थे। उसी के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन हर्षल के लिए 2022 और 2023 का सीजन बहुत बुरा रहा और इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया।

क्या कहा है हर्षल पटेल ने?

फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद हर्षल पटेल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है, “मैं @royalchallengersbangalore के साथ अपनी कुछ विशेष यादें साझा करना चाहता हूं। पिछले तीन साल मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही। मैं टीम में हर किसी का धन्यवाद देना चाहता हूं जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मेरे दिल में कृतज्ञता के अलावा कुछ भी नहीं है।”

10.75 करोड़ में आए थे हर्षल पटेल

बता दें कि हर्षल पटेल का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में काफी गिर गया था। उन्होंने सीजन के 13 मैचों में 9.66 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे। उससे पहले 2022 में उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट लिए थे। दोनों ही सीजन में हर्षल पटेल कई मैचों में काफी महंगे साबित भी हुए थे। प्रदर्शन में लगातार गिरावट के कारण ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। जानकारों की मानें तो ऑक्शन में हर्षल को कोई खरीददार मिलना भी बहुत मुश्किल है। आरसीबी ने हर्षल को मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा था।