इंंडियन वुमेंस क्रिकेट टीम के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनने के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बुधवार को बैठक हुई। भारत क्रमशः दांबुला और कैंडी में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगा। मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर को भारत का कप्तान बनाया गया है। वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया। सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को मौका नहीं मिला है।
स्नेह राणा को भी बाहर कर दिया गया है। ओपनर बल्लेबाज एस मेघना को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में वनडे में प्रभावित किया था। जेमिमा रोड्रिग्स को वनडे विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है। राधा यादव भारत के लिये पिछले साल जुलाई में खेली थीं, उन्होंने भी वापसी की है।
टी-20 सीरीज 23 जून से शुरू होगी, जिसमें तीन मैच 23 जून, 25 जून और 27 जून को दांबुला में खेले जाने वाले हैं। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1 जुलाई से कैंडी में शुरू होगी। दूसरा और तीसरा वनडे चार और सात जुलाई को कैंडी में ही खेला जाएगा। इससे पहले आज मिताली राज ने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 23 सालों तक टीम इंडिया को सेवा दी। अब झूलन के न चुने जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।
भारतीय वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वमर्वा, यास्तिक भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
भारतीय टी20 टीम :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वमर्वा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।