भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में दीप्तिक शर्मा का चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट करने के लिए पहले से योजना नहीं बनाई गई थी, लेकिन यह खेल के नियमों तहत किया गया। उन्होंने कहा कि चार्ली पिछले कई मैचों से ऐसा करके नाजायज फायदा उठा रही थीं।
गौरतलब है कि दीप्ति ने कहा था कि चार्ली को कई बार चेतावनी दी गई थी और अंपायरों को भी इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद भी वह बाहर निकलीं और उन्हें आउट कर दिया गया। दीप्ति के इस बयान को इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने झूठा बताया था। नाइट इस सीरीज का हिस्सा भी नहीं थीं। अब बांग्लादेश में एशिया कप से पहले हरमनप्रीत का इसे लेकर बयान आया है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले हरमन ने कहा, ” हम देख रहे थे कि चार्ली डीन पिछले कुछ मैचों में क्रीज से काफी बाहर आ रही थीं और नाजायज फायदा उठा रही थीं। यह दीप्ति की जागरूकता थी। हमने उन्हें इस तरह से आउट करने की योजना नहीं बनाई थी। हमने सब कुछ नियमों के भीतर किया है, जो कि खेल में सबसे महत्वपूर्ण चीज है। “
इंग्लैंड से भारत लौटने के बाद दीप्ति ने कहा, ” टीम ने डीन को बार-बार क्रीज छोड़ने पर चेतावनी दी थी। हमने अंपायरों को भी बताया, लेकिन वह क्रीज के बाहर थीं, ऐसे में हम कुछ नहीं कर सकते थे। ” इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने दीप्ति शर्मा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। नाइट ने ट्विटर पर लिखा, “मैच खत्म हो गया है, चार्ली को वैध तरीके से आउट हुईं। भारत इस मैच और सीरीज जीतने का हकदार था, लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई। उन्हें देने की आवश्यकता भी नहीं थी, ऐसे में इस तरह से विकेट लेना गलत नहीं था। अगर वे रन-आउट करने के निर्णय से सहज हैं, तो चेतावनी देने की झूठी बात कहकर भारत को इसे सही ठहराने की आवश्यकता नहीं है।
हरमनप्रीत ने कहा कि घटना को लेकर काफी बहस हो गई है और इसे और नहीं खींचना चाहिए। इसे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस घटना के बारे में बहुत चर्चा की गई है। हमें इसे और नहीं खींचना चाहिए। यह खेल का हिस्सा है और जो कुछ हुआ वह अतीत की बात है। अब हमें आगे देखना चाहिए।