बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच टाई होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खराब अंपायरिंग पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें इस दौरे पर क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। जिस तरह की अंपायरिंग इस दौरे पर हुई है, हम उससे काफी हैरान थे।
अगली बार तैयार रहेंगे- हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से कैसे निपटना है और इसके लिए कैसे तैयार होना है। बता दें कि आखिरी वनडे में खराब अंपायरिंग काफी चर्चा में रही। यास्तिका भाटिया से लेकर हरमनप्रीत कौर और मेघना के निर्णायक विकेट तक भारतीय खिलाड़ी अंपायरिंग से नाखुश दिखे। यही वजह है कि भारत को सीरीज जीतने की बजाए साझा करनी पड़ी।
हम अंपायरिंग से काफी निराश हैं- हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर ने अपने बयान में आगे कहा कि बांग्लादेश की टीम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। उनके बल्लेबाजों ने स्थिति को समझते हुए सिंगल्स लेते रहे जो काफी महत्वपूर्ण थे। हरमनप्रीत ने अपने गेंदबाजों को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि हमने बीच में कुछ रन ज्यादा दिए, जिससे बांग्लादेश का स्कोर ज्यादा चला गया। हमारा गेम पर कंट्रोल पूरा था, लेकिन कुछ खराब अंपायरिंग की गई। हम वास्तव में अंपायर के खराब फैसले से बहुत निराश हैं।
बारिश से प्रभावित हुआ मैच का नतीजा!
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया आखिरी वनडे टाई हो गया। बांग्लादेश ने भारत को 226 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया भी आखिरी ओवर तक 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी के दौरान 38वें ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाला। जिस वक्त बारिश आई उस समय भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन था और जीते के लिए 12 ओवर में 53 रन चाहिए थे।
बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो ओवर्स नहीं कटे, लेकिन मैच पलट गया। टीम इंडिया ने इसके बाद 52 रन बनाए, लेकिन 6 विकेट खो दिए।