भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में उनके रवैये को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रिपोर्ट की मानें तो हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी एक्शन ले सकती है और अगर उन्हें आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 के तहत दोषी पाया जा सकता है तो उनपर दो मैचों का प्रतिबंध लगेगा। साथ ही कुछ जुर्माना भी लग सकता है।

दोषी पाए जाने वालीं पहली महिला क्रिकेटर होंगी हरमनप्रीत

रिपोर्ट के मुताबिक, हरमनप्रीत कौर को चार डिमेरिट पॉइंट भी दिए जा सकते हैं। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो हरमनप्रीत कौर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट लेवल 2 का उल्लंघन करने वालीं पहली महिला क्रिकेटर होंगी। हरमनप्रीत कौर के बांग्लादेश में किए गए व्यवहार पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी हमला बोला है। अंपायरिंग पर सवाल खड़े करने से लेकर विरोधी टीम की खिलाड़ियों के साथ किए गए व्यवहार के लिए हरमनप्रीत कौर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

हरमनप्रीत का बर्ताव रहा विवादों में

वहीं मैच के बाद उन्होंने ट्रॉफी सेरेमनी के वक्त ऐसी हरकत की थी, जिससे बांग्लादेश की टीम ग्राउंड से चली गई थी। इसके अलावा उन्होंने मैच के बाद अंपायरिंग को लेकर भी विवादित बयान दिए थे। हरमनप्रीत कौर की इन सभी हरकतों की वजह से मैच अधिकारी उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मामले में आखिरी फैसला आईसीसी की ओर से लिया जाना है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आईसीसी की बात बीसीसीआई से चल रही है।

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

आईसीसी के नियमों के अनुसार, जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंचता है तो उस पर कार्रवाई के तहत उस प्लेयर को निलंबित किया जाता है। इसके अलावा 4 से 7 डिमेरिट अंक होने पर दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है। अगर हरमनप्रीत पर बैन लगता है तो यह बैन इस साल सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में लागू हो सकता है।