Indian women cricket team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टीम की खिलाड़ियों के साथ दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मैच से जुड़ी मजेदार बातें की जो काफी रोचक थीं।
हरमनप्रीत कौर ने बताया उन्होंने बॉल अपनी जेब में क्यों रखा
पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा कि आपने जीत के बाद बॉल को अपनी जेब में क्यों रख ली। इसका जवाब देते हुए भारतीय महिला टीम की कप्तानी ने हंसते हुए कहा कि ये था कि अब बॉल मेरे पास आई तो ये मेरे पास ही रहे और इस वक्त भी वो बॉल मेरे बैग में ही रखा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई अपनी मुलाकात को याद किया जब वे ट्रॉफी के बिना प्रधानमंत्री से मिली थीं और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं तो वे उनसे और अधिक बार मिलना चाहती हैं।
इस बातचीत के दौरान उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह प्रधानमंत्री की वजह से है। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया है और उनकी आदत बन गई है।
प्रधानमंत्री ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन के उस मशहूर कैच को भी याद किया, जिसके बारे में उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वहीं पीएम मोदी ने अमनजोत कौर के अब तक के चर्चित कैच के बारे में बात की जो उन्होंने कई बार फ़ंबल करने के बाद लिया था। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा फ़ंबल है जिसे देखना उन्हें बहुत पसंद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैच करते समय आपको गेंद दिखनी चाहिए थी लेकिन कैच के बाद आपको ट्रॉफी दिखने लगी होगी।
