ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला बिग बैश लीग के चौथे संस्करण मे भारत की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत का धमाल देखने को मिला। 9 दिसंबर को सिडनी थंडर बनाम ब्रिसबेन हीट वोमन के बीच खेले जा रहे मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत के बल्ले से तूफानी अर्धशतक देखने को मिला। इस मुकाबले में सिडनी थंडर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया सलामी बल्लेबाजों ने एक ठोस शुरुआत दिलाई और फिर इसका पूरा फायदा हरमनप्रीत ने उठाया। उन्होंने 26 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जडे़। जबकि उन्होंने केवल 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
इस मुकाबले में सिडनी थंडर का पहला विकेट 89 के स्कोर पर गिरा था जबकि इसी स्कोर पर सिडनी को दूसरा झटका भी लगा लेकिन हरमनप्रीत ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक जड़ा जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए। इस पारी में हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा रन बनाए उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं जड़ सका वहीं प्रीस्ट ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में ब्रिसबेन की टीम खबर लिखे जाने तक 164 रन ही बना सकी थी। इसके चलते सिडने ने ये मुकाबला 28 रनों से जीत लिया और हरमनप्रीत को मैन ऑफ द मैच मिला।

बिग बैस में सबसे तूफानी अर्धशतक की बात करें तो इस लिस्ट में अब हरमनप्रीत का नाम भी शुमार हो गया है। हालांकि इस लिस्ट में गार्डनर का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 22 गेंदों में पिछले सीजन में अर्धशतक जड़ा था वहीं लिजेल ली ने भी 22 गेंदों पर यह कारनामा किया है। जबकि हरमनप्रीत ने इस मुकाम को 23 गेंदों पर हासिल किया है। इस लिस्ट में हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना का भी नाम शुमार है जिन्होंने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है