WPL 2026, MI vs UPW: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस को यूपी वॉरियर्स के सामने हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत की स्टार खिलाड़ी हरलीन देओल ने एक हैरतअंगेज करने वाला कैच पकड़ा। उन्होंने दीप्ति शर्मा की गेंद पर लंबी छलांग लगाई और मुंबई की बैटर निकोला कैरी को वापस पवेलियन भेजा। इस कैच का वीडियो एक्स पर वायरल हुआ।
हरलीन देओल ने पिछले मैच में अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से महफिल लूटी थी। अब इस मैच में वह बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाईं और 16 गेंद पर 25 रन की पारी खेली, लेकिन उनका यह कैच सुर्खियां बटोर रहा है। हरलीन ने पीछे भागते हुए छलांग लगाई और यह बेहतरीन कैच पकड़ा। निकोला कैरी को इस कैच की बदौलत दीप्ति शर्मा ने 6 रन पर पवेलियन भेज दिया।
देखें हरलीन के बेहतरीन कैच का वीडियो
मुंबई इंडियंस को मिली तीसरी हार
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद यूपी ने पहली पारी में 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 188 का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए और उसे हार मिली। इस हार के साथ ही मुंबई को 2 अंक का नुकसान हुआ जबकि यूपी को 2 अंक हासिल हुए और उसके अब कुल 4 अंक हो गए।
मुंबई की यह पांचवें मैच में तीसरी हार है। जबकि यूपी वॉरियर्स को पांचवें मैच में दूसरी जीत मिली है। इस मैच में यूपी के लिए मेग लैनिंग (70) और फीबी लिचफील्ड (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। मुंबई के लिए अमेलिया कर 49 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। अमनजोत कौर ने भी 41 रन की पारी खेली।
