बिग बैश लीग के 12वें सीजन में शनिवार को सिडनी थंडर का मुकाबला मेलबर्न स्टार्स से हुआ। इस मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट से हरा दिया। ग्लेन मैक्सवेल की मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर्स को 173 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे सिडनी ने 18.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिडनी की जीत में एलेक्स हेल्स की 40 रन की विस्फोटक पारी का अहम योगदान रहा। उन्होंने 26 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।
मैच के दौरान घटी एक अजीब घटना
मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बिना ग्लव्स और बिना पैड के ही बल्लेबाजी करने आ गए। इस घटना ने स्टेडियम में दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इसके लिए उन्हें अंपायर ने भी टोका, लेकिन बाद में मैच को जारी रखा गया। घटना कुछ ऐसी थी कि हारिस रऊफ आखिरी बल्लेबाजी के रूप में बैटिंग करने ग्राउंड पर उतरे थे और पारी की आखिरी गेंद थी। हारिस रऊफ को नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाना था और शायद इसीलिए वह बिना पैड और बिना ग्लव्स के ग्राउंड पर चले गए।
चार विकेट गिरने के बाद ग्राउंड पर उतरे थे हारिस
मेलबर्न स्टार्स की पारी के आखिरी चार विकेट 172 के स्कोर पर गिरे थे। टीम ने आखिरी चार विकेट ऑस्ट्रेलिया के Beau Webster, पाकिस्तान के ओसामा मीर, ऑस्ट्रेलिया के Mark Steketee और इंग्लैंड के Liam Dawson के रूप में गंवाए थे। ये चारों विकेट डेनियल सैम्स के खाते में गए। चार विकेट एक ही स्कोर पर गिर जाने के बाद पारी की आखिरी गेंद के लिए हारिस रऊफ बल्लेबाजी करने उतरे। हारिस को देख हर कोई हैरान रह गया था।