भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बे ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि इस मैच में कप्तान कोहली ने दो बदलाव अपनी टीम में किए और एमएस धोनी को चोट के चलते आराम दिया गया और दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया। वहीं, विजय शंकर की जगह टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया गया। पंड्या लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन आते ही उन्होंने मैदान में कुछ ऐसा किया जिससे एक बार फिर वो कप्तान और फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे कि आखिर वो क्यों टीम का अहम हिस्सा हैं।

पंड्या की गेंदबाजी के अलावा उनकी फील्डिंग भी अक्सर चर्चा का विषय रहती है। इसकी एक झलक इस मैच में भी देखने को मिली। न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच में एक बार फिर खराब देखने को मिली थी। भुवी-शमी की जोड़ी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, इसके बाद कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर के बाद एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी लेकिन इसी बीच 17वां ओवर चहल लेकर आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन ने मिड विकेट की ओर एक जोरदार शॉट खेला लेकिन हार्दिक ने अपनी बाईं ओवर हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।

https://twitter.com/183_264/status/1089726451975372800

गौरतलब हो कि पंड्या की लंबे समय के बाद मैदान में वापसी हुई है। एशिया कप के दौरान वो चोटिल हुए थे इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी जरूर हुई थी लेकिन एक टीवी शो में महिलाओं बारे में दिए गए अपमानजनक बयान के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वहीं, इस सीरीज की बात करें तो भारत इसमें 2-0 से आगे है। अगर विराट सेना ये मुकाबला जीतती है तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।