टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते टीम से दूर हैं। लंबे समय से उन्होंने भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन, अब पंड्या ने आतिशी बल्लेबाजी कर अपनी फॉर्म और फिट होने का संकेत दे दिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगल रहा है।
पंड्या ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और महज 55 गेंदों पर ही नाबाद 158 रन जड़ दिए। जिसकी बदौलत रिलायंस वन टीम ने भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में 238/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Pyar ke side effects @hardikpandya7
#HardikPandya— Dhaval Modi (@dhavalmodi007) March 6, 2020
@hardikpandya7 paagal ho gya hai ye bnda …..
158 Runs 55 Balls #hardikpandya #BCCI @BCCI #TigerShroff #OPPOReno3Pro
— कबीर (@adhikari_kabir) March 6, 2020
अपनी इस तूफानी पारी के दौरान पंड्या ने 6 चौके और 20 लंबे छक्के जड़े। एक समय रिलायंस की टीम का स्कोर 10 रन पर दो विकेट था। लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या मैदान में पहुंचे। उन्होंने एक-एक करके हर गेंदबाज की खैर ली और कमाल शतक जड़ा। इससे पहले भी पंड्या ने 5 विकेट चटकाकर शानदार शतक जड़ा था।
पंड्या के इस फार्म को देखते हुए माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हो रही 12 मार्च से वनडे सीरीज में पंड्या की वापसी तय हैं। पंड्या के इस कमाल को देखते हुए सोशल माडिया पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा कि पागल हो गया है ये बंदा। तो वहीं एक ने इसे प्यार का साइड इफेक्ट बता दिया। बता दें कि 1 जनवरी को हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ इंगेजमेंट की थी।