टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भले ही इन दिनों खेल के मैदान से दूर हों लेकिन सुर्खियों में वह बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर पंड्या अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी अपने जिम वीडियो की वजह से तो कभी अपनी निजी जिंदगी के कारण। बॉलीवुड की गलियों में पंड्या का नाम इन दिनों धमाल मचाए हुए है। कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स के साथ उनका नाम जुड़ा है। ऐसी ही एक चर्चा नए साल यानी की 1 जनवरी 2020 को भी हो रही है, जिसके कारण हार्दिक चर्चा में हैं।
दरअसल, खेल जगत की कई हस्तियों ने नए साल के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फैंस को विश किया है। लेकिन, हार्दिक पंड्या का नाम सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। इसका कारण है सर्बियन मॉडल का उनके साथ होना। हार्दिक ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ताशा का हाथ थामा हुआ है।
हार्दिक ने इस तस्वीर को शेयर कर नए साल की बधाई दी है। हार्दिक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर के बाद हार्दिक और नताशा को लेकर चल रही अफवाहों को इन दोनों के रिश्ते की मुहर माना जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी दोंनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। दोनों के नजदीकियों की भी बातें खूब चर्चा में हैं। इस तस्वीर के शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन दिया है- मेरे फायरवर्क (पटाखा) के साथ नए साल की शुरुआत। इसपर साथी खिलाड़ी भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी की अभी कोई अपडेट नहीं मिली है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर वह टीम इंडिया के साथ रहेंगे।