टीम इंडिया के स्टार और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भरोसा जताया है कि वो ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज में अगले साल वापसी कर सकते हैं। पाडंया चोट से उबर गए हैं और वो मुंबई में इन दिनों अभ्यास में जुटे हैं। खबरों की मानें तो पांड्या ने कहा कि वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के ही अभ्यास में जुटे हैं और वो काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।
हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को ऑलराउंडर की कमी खल रही है। वहीं पांड्या के होने से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एक अतिरिक्त धार देखने को मिलती है। इस बात का जिक्र कई बार टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली भी कर चुके हैं। पांड्या के चोटिल होने के बाद उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई थी जब उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने विंडीज के साथ खेले गए टी-20 मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था और अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम का हिस्सा हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से टीम से बाहर ही चल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उसे तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं जिसकी वनडे सीरीज का आगाज अगले साल जनवरी में होने जा रहा है। ऐसे में पांड्या को अपने अभ्यास से उम्मीद है कि वो जल्द ही मैच में वापसी करेंगे। इस सीरीज को लेकर पांड्या ने कहा कि उनका मानना है कि भारत ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मुकाबले जरूर जीतेगा। गौरतलब है कि पांड्या ने अपने करियर का आगाज 2016 में किया था और तबसे वो टीम का हिस्सा हैं।