Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के 7वें चरण के मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बड़ोदा का प्रतिनिधित्व करते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी पारी खेली। हालांकि हार्दिक इस मैच में शतक के करीब आकर आउट हो गए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी से राटकोट के मैदान पर तूफान सा आ गया।

हार्दिक ने 31 गेंदों पर ठोके 75 रन, 9 छक्के भी लगाए

चंडीगढ़ के खिलाफ इस मैच में बड़ोदा के लिए हार्दिक छठे नंबर पर तब बैटिंग करने आए थे जब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन था और मैदान पर आते ही हार्दिक ने अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए। उन्होंने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 75 रन ठोक गिए और इस पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के साथ ही 2 चौके भी लगाए। हार्दिक का स्ट्राइक रेट इस दौरान 241.93 का रहा।

वैभव ने 110 गेंदों पर बनाए 206 रन, इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

हार्दिक पंड्या ने इससे पहले यानी विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के पांचवें चरण के मैच में विदर्भ के खिलाफ गजब की पारी खेली थी। उन्होंने उस मुकाबले में 92 गेंदों पर 133 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 11 छक्के लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 144.56 का रहा था। हार्दिक ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 छक्के और 11 चौके लगाए हैं।

जितेश ने 33 गेंदों पर बनाए 73 रन

हार्दिक के अलावा इस मैच में बड़ोदा के लिए जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली और इस टीम ने 49.1 ओवर में 391 रन का विशाल स्कोर बनाया। जितेश ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 8 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 221.21 का रहा। चंडीगढ़ को जीत के लिए बड़ोदा ने 392 रन का टारगेट दिया।