टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्वकप 2019 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने लंदन जाकर सर्जरी कराई है, जिसके बाद से इन दिनों वो रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। पंड्या की कमी टीम इंडिया को खल रही है लेकिन, इस स्टार युवा खिलाड़ी को लगता है कि वो भारत के लिए खेलकर अपने और टीम इंडिया के साथ गलत कर रहे थे। यह बातें उन्होंने IANS से बातचीत के दौरान कही हैं।
इस दौरान हार्दिक पंड्या ने कहा कि क्रिकेट उनके खून में बसता है वह ज्यादा दिन इससे दूर नहीं रह सकते हैं। टीम से दूर रहकर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा लेकिन मैं काफी दिनों से पीठ दर्द के बावजूद खेल रहा था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुझे सर्जरी न करानी पड़े।
इसके लिए मैंने हर वो कोशिश की, जो कर सकता था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने महसूस किया कि मैं अपना 100 फीसदी प्रदर्शन नहीं दे पा रहा था। इसके चलते मुझे लगता था कि मैं अपने और टीम इंडिया के लिए इस हालत में खेलकर काफी गलत कर रहा था।
उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होता है लेकिन मैं पूरी तरह से एहतियात बरत रहा हूं और अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं। टी20 विश्वकप को लेकर हार्दिक ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि मैं किसी भी तरह से इसे मिस न करूं। बता दें कि लंबे समय से हार्दिक पंड्या चोट के चलते टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं। देखना होगा कि आखिर वो कब भारतीय टीम के साथ जुड़ते हैं।