भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से खेली जाने वाली टी-20 सीरीज और उसके बाद 5 मैचों के वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को चोट के चलते इस सीरीज में आराम दिया गया है जबकि उनकी जगह अब वनडे टीम में रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। बीसीसआई ने इस बात की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत को पहले दो टी-20 मैच खेलने हैं और उसके बाद 5 वनडे मैच खेले जाएंगे।

खबरों की मानें तो बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इस बात पर मुहर लगाई कि पंड्या को अभी आराम की जरूरत है और उनके शरीर के निचले हिस्से में दिक्कत आ रही है जिसके चलते उन्हें आराम की जरूरत है। इस खबरे के बाद अब टी-20 सीरीज के लिए 14 सदस्यों की टीम ही रह गई है, जबकि जडेजा वनडे मुकाबलों में पंड्या की जगह नजर आएंगे।

बता दें कि एशिया कप के दौरान भी चोट लगने के चलते हार्दिक पंड्या टीम से काफी दिनों तक बाहर रहे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उनकी टीम में वापसी हुई थी लेकिन फिर कॉफी विद करण के विवाद के चलते उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था। न्यूजीलैंड में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए मुकाबले खेले और अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन एक बार फिर चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा है। विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी ये भारत को बड़ा झटका लगा है।