मैदान में जब भी किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब होता है तो उसे उम्मीद होती है कि वो अगले मुकाबले में उसे सुधार लेगा जिसके लिए वो दिन-रात मेहनत भी करता है और फैंस की उम्मीदों पर खरा भी उतरता है। हालांकि अगर वहीं फैंस जो आपको अपने दिल में जगह देते हों आपके व्यवहार से आपके खिलाफ हों तो फिर ये किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका सबसे बुरा वक्त होता है। ऐसा ही वक्त इन दिनों चल रहा है टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का जिन्होंने कम समय में बुलंदियों को छुआ और करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया लेकिन एक टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के बारे में दिए गए उनके अपमानजनक बयान ने उनकी साख पर एक धब्बा जरूर लगा दिया है। टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है,ऐसे में हार्दिक पांड्या कुछ इस तरह से अपना वक्त बिता रहे हैं, जिसका जिक्र खुद उनके पिता हिमांशु पंड्या ने किया है।

हार्दिक के पित हिमांशु ने बताया कि जबसे वो ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटा है उसने घर से बाहर कदम भी नहीं रखा है। यहां तक कि उसने किसी का भी फोन उठाना बंद कर दिया है, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को भी पंड्या ने घर में चुपचाप देखा और मकर संक्रांति जो कि गुजराती लोगों के लिए एक खास पर्व होता है पंड्या ने इस दिन भी कोई सेलिब्रेशन नहीं किया। बकौल हिमांशु, हार्दिक को पतंग उड़ाना काफी पसंद है लेकिन फिर भी वो घर में ही बैठे रहे और दिन भर कुछ नहीं किया।

इसके साथ ही उनके पिता ने कहा कि पंड्या ने वादा किया है कि वो आगे से कभी भी ऐसी बातें नहीं कहेगा जिससे कि किसी को तकलीफ हो। हमलोगों ने फैसला किया है कि हम इस बारे में हार्दिक से किसी भी तरह की कोई बात नहीं करेंगे, यहां तक कि उसका बड़ा भाई क्रुणाल भी इस शो का जिक्र नहीं करता । पूरे परिवार को बस अब बीसीसीआई के फैसले का इंतजार है। गौरतलब हो कि केएल राहुल के साथ पंड्या ने इस शो में महिलाओं को लेकर अपमानजनक बातें कहीं थी, जिसके विरोध के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से बिना शर्त माफी जरूर मांग ली है लेकिन फिर भी जांच के बाद ही इनके आगे के सफर का फैसला होगा।