वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वह टखने की चोट से जूझ रहे थे। उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी गई है। युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। वह रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
हार्दिक पंड्या को 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह मैदान पर वापस नहीं आए थे। वह चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे।
हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर बीते दिनों आया था अपडेट
भारत और श्रीलंका के बीच मैच से पहले हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर अपडेट आया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी थी कि पंड्या 12 नवंबर यानी दीवाली के दिन बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। वह श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। अब जानकारी आई है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 7 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। उसे आखिरी दो लीग मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से भिड़ना है। हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम 6 बल्लेबाज, 1 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज के साथ उतरी है। मोहम्मद शमी के आने से पेस अटैक काफी घातक हो गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में छेड़छाड़ नहीं होगा
हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड कप से बाहर होने का मतलब है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में छेड़छाड़ नहीं होगा। नंबर-6 पर सूर्यकुमार यादव खेलते दिखेंगे। पंड्या के रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने 17 मैच में 29 विकेट लिए हैं। वह वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेले थे।
शायद ही खेल पाएं प्रसिद्ध कृष्णा
वर्ल्ड कप की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को भारत के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को मंजूरी दे दी है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिला चयन के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा को मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी के कारण वर्ल्ड कप में शायद ही खेलने का मौका मिले।