हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह अपनी पत्नी नताशा से अलग हो चुके हैं। हार्दिक ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी। पिछले काफी समय से हार्दिक और नताशा को एक साथ नहीं देखा गया था जिसके बाद दोनों की अलग होने की खबरें आ रही थीं। हार्दिक और नताशा ने अब इस खबर की आधिकारिक पुष्टी कर दी है।

हार्दिक पंड्या और नताशा ने जारी किया बयान

हार्दिक पंड्या और नताशा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘चार साल एक साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने अलग होने का फैसला ले लिया है। हमने एक साथ रहने की बहुत कोशिश की और अपना सबकुछ दिया लेकिन हमें यह लगता है कि हमारा अलग होना ही सही फैसला है। यह काफी मुश्किल फैसला था, हमने एक साथ अच्छा समय बिताया है। हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और एक परिवार के तौर पर साथ रहे हैं। हमारी जिंदगी में अगसत्या है जो कि हमारी जिंदगी का सेंटर रहेगा। हम उसकी को-पेरेंटिंग करेंगे। हम उसकी खुशी के लिए जो कर सकते हैं वह करेंगे। हम इस समय में आपका साथ चाहते हैं और यह चाहते हैं कि इस मुश्किल और संवेदनशील समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।” दोनों ने ही इस पोस्ट के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ किया हुआ है।

नताशा स्टेनकोविक ने छोड़ा भारत

नताशा स्टेनकोविक भारत छोड़कर जा चुकी हैं। वह इस समय सर्बिया में है। वह बुधवार को अपने बेटे अगसत्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं। वहीं हार्दिक पंड्या हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नजर आए थे। हार्दिक यहां अपने परिवार और साथी खिलाड़ी इशान किशन के साथ पहुंचे थे।

हार्दिक पंड्या ने 2020 में किया था नताशा को प्रपोज

हार्दिक पंड्या ने साल 2020 की शुरुआत में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसी साल जुलाई में वह बेटे के माता-पिता बने थे। पिछले साल दोनों ने बड़ी धूम-धाम से हिंदू और ईसाई धर्म से शादी की थी। नताशा हर अहम मौके पर हार्दिक के साथ नजर आती थीं। चाहे हार्दिक आईपीएल खेल रहे हो या टीम इंडिया में हो।

साथ नजर नहीं आ रहे थे हार्दिक और नताशा

हालांकि इस साल स्थिति थोड़ी अलग थी। नताशा न तो किसी आईपीएल मैच में नजर आई न ही उन्होंने हार्दिक पंड्या के लिए इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डाला। वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा हार्दिक के साथ नजर नहीं आई। दोनों ने आखिरी बार फरवरी में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीर शेयर की थी। नताशा की गैरमौजूदगी के बाद ही दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं।