हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद पैपराजी के एक ग्रुप पर गुस्सा उतारा है। उन्होंने मीडिया वालों से निजी पलों का सम्मान करने की अपील की है। भारतीय ऑलराउंडर ने इसे निजता में दखल बताते हुए निराशा जताई। मामला महिका की मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए तस्वीरें वायरल होने से जुड़ा है।

भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कड़ा संदेश शेयर किया। संदेश में फोटोग्राफर्स पर हद पार करने और सामान्य रूप से घूमने-टहलने को ‘सस्ते सनसनीखेज’ में बदलने का आरोप लगाया। हार्दिक पंड्या ने माना कि पब्लिक फिगर ध्यान आकर्षित करते हैं, लेकिन यह भी कहा कि कुछ पलों, खासकर महिलाओं से जुड़े पलों को गरिमा और संयम के साथ देखना चाहिए।

हार्दिक पंड्या ने मंगलवार 09 दिसंबर 2025 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘मैं समझता हूं कि जनता की नजर में रहने के कारण ध्यान और जांच-पड़ताल होती है, यह उस जिंदगी का हिस्सा है, जिसे मैंने चुना है, लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हद पार कर दी।’

Ashes 2025: इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को धक्का, मार्क वुड फिर चोटिल, एशेज से बाहर; टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट लेने वाले खिलाड़ी की एंट्री

उन्होंने लिखा, ‘महिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी पैपराजी ने उसे ऐसे एंगल से कैमरे में कैद किया, जिस तरह से किसी भी महिला की तस्वीर नहीं खींची जानी चाहिए। एक प्राइवेट पल को सस्ते सनसनीखेज में बदल दिया गया। यह हेडलाइंस या किसने क्या क्लिक किया, इसके बारे में नहीं है, यह बेसिक सम्मान के बारे में है। महिलाओं को गरिमा मिलनी चाहिए। हर किसी की अपनी सीमाएं होती हैं।’

हार्दिक पंड्या ने लिखा, ‘हर दिन कड़ी मेहनत करने वाले मीडिया ब्रदर्स: मैं आपकी मेहनत की इज्जत करता हूं और मैं हमेशा सहयोग करता हूं, लेकिन मैं आप सभी से निवेदन कर रहा हूं, कृपया थोड़ा और ध्यान रखें। हर चीज को कैमरे में कैद करने की जरूरत नहीं है। हर एंगल से फोटो लेने की जरूरत नहीं है। आइए इस गेम में थोड़ी इंसानियत बनाए रखें। धन्यवाद।’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में संजू, कुलदीप, वाशिंगटन और हर्षित राणा प्लेइंग 11 में नहीं, 8 बल्लेबाजों संग उतरा भारत

हार्दिक पंड्या की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

Hardik Pandya, Mahika Sharma, Hardik Pandya Mahika Video
हार्दिक पंड्या की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट।