एक टीवी शो के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते विवाद हो गया है। अब इस विवाद के कारण भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर दुविधा खड़ी हो गई है। दरअसल बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। ऐसी खबरें हैं कि कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) के चीफ विनोद राय ने दोनों खिलाड़ियों पर 2 मैच का बैन लगाने की सलाह दी है। यदि बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगाती है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरु होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम को झटका लग सकता है!

माना जा रहा था कि वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए जाएंगे। वहीं केएल राहुल को भी टीम में खिलाया जा सकता था। लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों पर बैन की आशंका को देखते हुए टीम प्रबंधन के सामने टीम संयोजन को लेकर चिंता उभर आयी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “टीम संयोजन और संतुलन के हिसाब से देखें तो हमें इस बारे में सोचना पड़ेगा। आप इस तरह की चीजों पर नियंत्रण नहीं रख सकते, ऐसे में आपको स्थिति के हिसाब से ही उनसे निपटना होता है। जैसे ही इस बारे में कोई निर्णय आता है, हमें देखेंगे कि इस पूरी स्थिति के बारे में क्या किया जा सकता है।” विराट कोहली ने अपने एक बयान में कहा है कि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में रविंद्र जडेजा टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम प्रबंधन को विकेटकीपर के लिए भी खासी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। बता दें कि भारतीय वनडे टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए है, जिनमें एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है। ऐसा हो सकता है कि टीम प्रबंधन दोनों खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। धोनी जहां विकेटों के पीछे जिम्मेदारी निभा सकते हैं, वहीं कार्तिक को निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि कार्तिक को केदार जाधव से भी चुनौती मिल सकती है। इसके अलावा स्पिनर के लिए भी टीम में कड़ी प्रतिद्वंदिता है। कुलदीप यादव टीम की पहली पसंद होंगे। टक्कर दूसरे स्पिनर के लिए हो सकती है, जिसमें यजुवेन्द्र चहल और रविंद्र जडेजा में से कोई एक हो सकता है।

भारतीय वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेन्द्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी</p>