टीवी शो कॉफी विद करन में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में फंसे हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। अब खबर आयी है कि विवाद के चलते एक बड़े ब्रांड ने हार्दिक पंड्या के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला किया है। हार्दिक पंड्या की पुरुषों का शेविंग रेजर बनाने वाली मशहूर कंपनी Gillette Mach3 के साथ करार था। अब शो के चलते हुए विवाद के बाद कंपनी ने पंड्या के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कंपनी के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि हार्दिक पंड्या का ताजा बयान जिलेट की प्रतिष्ठा के अनुरुप नहीं है। हमने हार्दिक पंड्या के साथ अपने संबंध तोड़ने का फैसला किया है और आगे की कार्रवाई पर बाद में फैसला किया जाएगा।

बता दें कि हार्दिक पंड्या जिलेट समेत कुल 7 ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। वहीं केएल राहुल जर्मन स्पोर्ट्सवियर प्यूमा और बेंगलुरु बेस्ड फिटनेस स्टार्टअप Curefit को एंडोर्स करते हैं। प्यूमा के कॉन्ट्रैक्ट में ऐसी स्थिति के लिए क्लॉज भी उपलब्ध है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी राहुल के खिलाफ भी कोई कड़ा कदम उठा सकती है। Duff & Phelps के एमडी अविरल जैन ने गुरुवार को सेलिब्रिटी ब्रांड रैंकिंग पर एक रिपोर्ट जारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘जैसा कि हमने देखा है कि इससे पहले सेलिब्रिटी जैसे आमिर खान और टाइगर वुड्स को भी विवादों के चलते अपने कॉन्ट्रैक्ट खोने पड़े थे। पंड्या और राहुल की ब्रांड वैल्यू पर भी कम समय के लिए विवाद का असर पड़ सकता है।’

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड एक्सपर्ट हरीश बिजूर का कहना है कि दोनों क्रिकेटर्स आक्रामक, युवा और खरे इंडिया को रिप्रजेंट करते हैं। उन्होंने जो बोला वो आईपीएल क्रिकेट की भाषा थी, जो कि इंस्टाग्राम पर तो चल सकती है, लेकिन पारंपरिक मीडिया पर नहीं। अधिकतर लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। ना ही हर कोई इस तरह की संस्कृति का प्रचार करना चाहता है। हालांकि बिजूर ये भी कहते हैं कि पंड्या और राहुल अभी इतने बड़े सेलिब्रिटी नहीं हैं कि उनके द्वारा एंडोर्स किए जा रहे ब्रांड पर इसका कोई खास फर्क शायद नहीं पड़ेगा। हालांकि दोनों खिलाड़ियों पर दबाव जरुर होगा।