जबसे टीम इंडिया को वर्ल्ड में हार मिली है उसी समय से दिग्गज खिलाड़ी और फैंस लगातार यह बात कह रहे हैं कि अब बदलाव की जरूरत है। खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में किसी युवा को कप्तानी देने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अब समय आ गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को गुडबाय कहा जाना चाहिए।
शोएब अख्तर चाहते हैं विराट-रोहित को मिलेगी विदाई
शोएब अख्तर का कहना है कि टीम इंडिया को अब कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे देखने की जरूरत है। अख्तर ने जी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘जब धोनी आए उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इज्जत दी। जब विराट आए उन्होंने धोनी को इज्जत दी, रोहित ने भी विराट के लिए यही किया, अब हार्दिक की जिम्मेदारी है कि वह विराट और रोहित को कैसे विदाई देते हैं। उन्हें यह काम इज्जत के साथ करना होगा। वह इसके काबिल है।’
हार्दिक पंड्या को देनी होगी इज्जत
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शायद हार्दिक पंड्या पर दबाव डाल रहा हूं लेकिन उन्हें रोहित और कोहली को इज्जत देनी होगी। वह उन्हीं की वजह से टीम में है। उन्हें जो फेवर उनसे मिले अब समय है कि वह उसे उसी तरह दोहराए। वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं, उनके जाने से पहले उन्हें इज्जत देना जरूरी है।’
टी20 फॉर्मेट की कप्तानी कर सकते हैं हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या फिलहाल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते हैं। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है। हार्दिक पंड्या इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से पहले ‘ट्रेडिंग’ में गुजरात टाइटंस को छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं।