नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या अलग हो चुके हैं। हार्दिक पंड्या ने 11 अक्टूबर 2024 को अपना 31वां जन्मदिन मनाया। नताशा स्टेनकोविक ने बर्थडे पर हार्दिक को विश भले ही नहीं किया हो, लेकिन इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो से सनसनी जरूर मचा दी। नताशा स्टेनकोविक ने BIG BOSS OTT (बिग बॉस ओटीटी) सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ वाला वीडियो शेयर करके सभी को हैरान कर दिया।
वीडियो में, नताशा और एल्विश को समंदर किनारे पंजाबी गायक प्रीत इंदर की आवाज में गाये गये गाने ‘तेरे क्रके’ पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। नताशा फ्लोरल ड्रेस में हैं, जबकि जबकि एल्विश ने स्टाइलिश सिल्वर कलर की जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी है। एल्विश यादव ने पोस्ट के कमेंट में लिखा, ‘‘मस्ती’ एक बिलकुल नए स्तर पर।’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की।
नताशा-एल्विश की यह इंस्टाग्राम रील थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। समाचार लिखे जाने तक इसे 16 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे, जबकि 50 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे। इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट्स बॉक्स में दोनों को हार्दिक पंड्या के जन्मदिन की याद दिलाई। किसी ने लिखा कि बर्थडे के दिन नहीं करना था। किसी ने लिखा कि ऐसी उम्मीद नहीं थी।
दोनों के साथ वाले वीडियो को देखकर यूजर्स और भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो देखकर वे यह अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर चल क्या रहा है? इसके बाद मीडिया/न्यूज कंपनी Filmygyan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नताशा और एल्विश को एक ही गाड़ी से उतरकर किसी मॉल में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि नताशा और एल्विश का एक सॉन्ग रिलीज हुआ है। हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद नताशा का यह पहला प्रोजेक्ट है।
नताशा की पोस्ट के करीब दो घंटे बाद हार्दिक ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे केक के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। जन्मदिन चिंतन करने का समय होता है, साथ ही सकारात्मकता और महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ने का भी। मैं मिलने वालीं सभी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं और गलतियों से सीखने को लेकर दृढ़ संकल्पित हूं। आपकी सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मैं इस नए साल में नई प्रेरणा और ढेर सारे प्यार के साथ आगे बढ़ रहा हूं।’
बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी की थी। नताशा ने उसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। साल 2023 में दोनों ने उदयपुर में एक भव्य समारोह में फिर से शादी की। इस साल 18 जुलाई को एक पोस्ट के जरिये दोनों ने अपने अलग होने की जानकारी दी, लेकिन साथ ही कहा कि वे अगस्त्य का पालन-पोषण मिलकर करेंगे।