हार्दिक पंड्या पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। पिछले साल पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलग होने के बाद अब उन्हें नया पार्टनर मिल गया है। इस एक साल में कई लोगों से हार्दिक का नाम जुड़ा। जैस्मीन वालिया आईपीएल में भी उन्हें चीयर करती दिखीं, लेकिन हार्दिक ने अब माहिका शर्मा को अपना पार्टनर मान लिया है।

ICC Rankings: रोहित नंबर 1, विराट दूसरे स्थान पर, अभिषेक शर्मा की बादशाहत बरकरार; हार्दिक-कुलदीप को भी फायदा

कटक टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद हार्दिक पंड्या का एक वीडियो बीसीसीआई टीवी पर आया। उस वीडियो में हार्दिक ने इंजरी के बाद अपनी वापसी और कई निजी बातें करीं। उन्होंने इस वीडियो में अपने करीबियों के साथ-साथ अपने पार्टनर के लिए भी स्पेशल बात कही। उन्होंने बीसीसीआई टीवी के वीडियो में कहा, जबसे वह उनकी जिंदगी में आई हैं उनके साथ काफी कुछ अच्छा-अच्छा ही हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हार्दिक पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को उजागर करते दिखे हैं। उनकी और माहिका की बॉन्डिंग अब किसी से भी नहीं छिपी है। अब मैच के बाद खुलेआम हार्दिक ने उन्हें पार्टनर भी कहा। इतना ही नहीं एक पैपराजी की गंदी हरकत पर भड़कते हुए उन्होंने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर मीडिया के साथियों से अपील की थी।

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस आउट; क्या थर्ड अंपायर से हुई गलती? यह कहती है रूल बुक

हार्दिक पंड्या करेंगे दूसरी शादी?

वहीं आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हार्दिक पंड्या की सगाई की भी खबरें सुर्खियों में थीं। दरअसल हार्दिक और माहिका की कुछ तस्वीरें और वीडियो आए थे जिसमें दोनों एक पूजा जैसी सेरेमनी में थे। इसमें पंडित भी नजर आ रहे थे। इसे देख सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि हार्दिक और माहिका ने सगाई कर ली। मगर ऐसा कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ था और दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टी नहीं की थी।

Video: हार्दिक पंड्या को अभिनेत्री ने किया किस; जानें कौन हैं नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा?

अब एक बार फिर जब हार्दिक ने ऑफिशियली जब माहिका को अपनी पार्टनर मान लिया और जिंदगी में आने की बात कही, तो सवाल यही है कि क्या हार्दिक दूसरी शादी करेंगे? हार्दिक पंड्या ने पहली शादी सर्बियन मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच से की थी। दोनों की शादी लगभग 4 साल चली। दोनों का एक बेटा अगस्त्या भी है। 2024 में दोनों अलग हो गए थे। अब हार्दिक ने मूव ऑन कर लिया है ऑफिशियली।