भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इन दिनों चल रहे सबसे बड़े डिबेट पर अपना बयान दिया है। टर्बनेटर नाम से मशहूर दिग्गज ने साफ-साफ कह दिया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पर वह लोग फैसला ले रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में खुद बहुत कुछ अचीव नहीं किया। अब उन्होंने अजीत अगरकर पर यह ताना मारा है या गौतम गंभीर पर यह साफ नहीं है।
फिलहाल फैसला तो चयनकर्ता ही ले रहे हैं और इसी कारण ऐसा लग रहा कि भज्जी का गुस्सा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर निकला है। पिछले कुछ दिनों से लगातार रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लग रही हैं। इसी बीच हरभजन के बयान ने माहौल और गर्मा दिया है।
हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने और वनडे टीम में बने रहने पर जो डिबेट चल रहा है, उसको लेकर दो टूक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे निराशाजनक बताया और कहा,”मुझे बहुत अच्छा लग रहा यह देखकर कि विराट कोहली अभी भी अच्छा खेल रहे हैं। यह निराशाजनक है कि वह लोग इनके (विराट और रोहित) भविष्य पर निर्णय ले रहे हैं जिन्होंने खुद अपने करियर में कुछ हासिल नहीं किया।”
हरभजन सिंह ने इसके बाद अपने साथ हुई ऐसी ही चीज को याद किया है। उन्होंने कहा,”मैं भी एक खिलाड़ी रहा हूं। मैंने भी ऐसा होते खुद के साथ और अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ देखा है। यह बहुत निराशाजनक है। हम इस बारे में बात नहीं करते और ना ही इसको लेकर चर्चा करते हैं। इन दोनों (रोहित और विराट) ने रन बनाए हैं और हमेशा ग्रेट प्लेयर्स रहे हैं भारत के लिए। उनका परफॉर्मेंस इस बात को साबित करता है कि अगले वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर कोई संशय नहीं है।”
