Happy Birthday Harmanpreet Kaur: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज यानी 8 मार्च 2020 को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। आज का जन्मदिन उनके लिए खास है, क्योंकि उनकी अगुआई में इसी दिन टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही है। हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हरमंदर सिंह भुल्लर और सतविंदर कौर में हुआ था। उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर खुद एक वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी थे।

हरमनप्रीत ने अपने पिता से ही क्रिकेट का ककहरा सीखा है। हालांकि, एक समय समय भी आया जो बेटी और पिता के बीच तीन महीने तक बातचीत भी नहीं हुई। चौंकिए नहीं, यह बिल्कुल सच है और इसका खुलासा स्टार क्रिकेटर खुद एक चैट शो में कर चुकी हैं। हरमनप्रीत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने 7 मार्च 2009 को ऑस्ट्रेलिया के बोअरल में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

चैट शो के दौरान हरमनप्रीत ने बताया कि उनके लिए क्रिकेट के मैदान से इंडिया कैप पहनने तक सफर आसान नहीं रहा। हरमनप्रीत को क्रिकेट की ट्रेनिंग के दौरान कई बदलावों से गुजरना पड़ा। उदाहरण के तौर पर उन्हें लंबे बालों से बहुत परेशानी होती थी। एक दिन उन्होंने अपने बाल कटवा लिए।

ऐसा करते ही उनके घर में भूचाल आ गया। उनके पिता को हरमनप्रीत का बाल कटवाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। वे बहुत नाराज हो गए। उन्होंने हरमनप्रीत कौर से बातचीत करनी ही बंद कर दी। यह सिलसिला करीब 3 महीने तक चला। आखिरकार इस शर्त पर कि भविष्य में वे फिर कभी बाल नहीं कटवाएंगी, पिता से उनकी बातचीत शुरू हुई।

हरमनप्रीत कौर ने अब तक कुल 113 टी20, 99 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 2182, 2372 और 26 रन बनाए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में 29, वनडे में 23 और टेस्ट मैच में 9 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर महिला टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय हैं। हालांकि, भारतीय पुरुष टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब तक टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा नहीं पाए हैं।