साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स आज 33 साल के हो गए हैं। वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने वाले डिविलियर्स के कद के मौजूदा दौर में कुछ ही बल्लेबाज नजर आते हैं। मैदान पर उनकी मौजूदगी ही बड़े-बड़े गेंदबाजों के हौसले पस्त कर देती है। दुनिया की किसी भी टीम की बॉलिंग लाइनअप की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखने वाले डिविलियर्स के उन रिकॉर्ड्स से रूबरू कराएंगे, जिनके बारे में पहले आपको नहीं पता था।
सबसे तेज वनडे शतक: अपनी जिंदगी को 2 लाख पीछे ले जाइए, क्योंकि 18 जनवरी 2015 को वो तूफान आया था, जिसने विश्व क्रिकेट के बड़े-बड़े सूरमा भी हैरान हो गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहिनिसबर्ग में खेले गए इस मैच में डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। मैच के 39वें ओवर में बैटिंग करने उतरे डिविलियर्स ने 59 गेंदें खेलकर 149 रन बनाए थे।
-वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है।
-27 फरवरी 2015 को डिविलियर्स ने वनडे में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाए थे, वह भी सिर्फ 64 गेंदों में।
-आईपीएल में उनके नाम सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर सिर्फ 92 गेंदों में 229 रनों की पार्टनरशिप की थी। इस मैच में वह 52 गेंदों पर 129 रन ठोंककर नाबाद लौटे थे।
-उन्होंने अपने सभी 24 शतक 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
-वह टेस्ट क्रिकेट की 78 पारियों में अब तक एक भी बार जीरो पर आउट नहीं हुए हैं।
-उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था।
-उनके नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा 37 छक्के (क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से) लगाने का रिकॉर्ड है।
उनके नाम एक वनडे मैच में (रोहित शर्मा और क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से) 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
2007 की एक सीरीज में वह लगातार 4 बार शून्य पर आउट हुए थे। यह भी एक बुरा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।
-एक साल में सबसे ज्यादा वनडे में 50 छक्के लगाकर उन्होंने शाहिद आफरीदी के 48 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्हें तीन बार (2010, 2014, 2015) आईसीसी वनडे प्लेयर चुना जा चुका है।
-अन्य खेलों में भी डिविलियर्स को महारथ हासिल है। अपने स्कूल की अंडर 16 टीम से उन्होंने हॉकी खेला था। उनके नाम 6 राष्ट्रीय स्विमिंग रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। वह रग्बी टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वह अंडर 19 बैडमिंटन टीम का हिस्सा थे और साउथ अफ्रीका जूनियर डेविस कप टम के सदस्य भी। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में कई 100 मीटर रेस भी जीती हैं।
-खेल ही नहीं पढ़ाई में भी वह चैम्पियन रहे हैं। उन्होंने एक साइंस प्रोजेक्ट के लिए प्रतिष्ठित नेल्सन मंडेला मेडल मिल चुका है। डिविलियर्स ने माना था कि वह हमेशा पढ़ाई करना चाहते थे। उनका सपना डॉक्टर बनने का था।
-अगर आप सोचते हैं कि लिस्ट यहीं खत्म हो गई है, तो रुकिए। एबी डिविलियर्स एक सिंगर भी हैं और उनका एक बैंड भी है, जिसके लिए वह गाते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को ताजमहल पर प्रोपोज किया था। इस दंपत्ति का एक बेटा अब्राहम है। वह टेनिस स्टार रॉजर फेडरर और मनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के फैन हैं।
देखिए एबी डिविलियर्स का सबसे तेज शतक:
https://www.youtube.com/watch?v=zF478l-FcUA
करिश्माई शॉट्स खेलने में हासिल है महारथ:

