IPL 2022 GT vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 40वें मैच में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बनाए। गुजरात ने 196 रनों के टारगेट को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया।

दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में गुजरात को हार मिली थी। इसके साथ ही टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची। हैदराबाद का अजेय रथ भी थम गया है। टीम इससे पहले लगातार पांच मैच जीती थी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी। मार्को येनसेन के ओवर में राहुल तेवतिया ने एक और राशिद खान ने तीन छक्का जड़कर जीत दिला दी।

गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने अर्धशतक जड़ा। टीम को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में दोनों ने 59 रन जोड़े। टीम को पहला झटका 8वें ओवर में लगा। उमरान मलिक ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। 10 वें ओवर में उन्होंने हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। 14वें ओवर में उन्होंने साहा को चलता किया। 16वें ओवर में उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को पवेलियन भेजा। राहुल तेवतिया 40 और राशिद खान 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उमरान मलिक ने सभी पांच विकेट लिए।

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन ने अर्धशतक जड़ा। टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन को आउट करके पहला झटका दे दिया। पांचवें ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी को चलता किया। 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा। 16 वें ओवर मे अभिषेक शर्मा को अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा।

IPL 2022 GT vs SRH: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

निकोलस पूरन 17 वें ओवर में मोहम्मद शमी के शिकार बने। 18 वें ओवर में यश दयाल ने एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा। 19वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर रन आउट हुए। शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में लॉकी फर्ग्युसन को लगातार तीन छक्के जड़े। मार्को येनसेन ने भी एक छक्का जड़ा। ओवर में 25 रन बने। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं हैदराबाद में एक बदलाव हुआ। जगदिश सुचित की जगह वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई। केन विलियमसन सीजन में पहली बार टॉस हारे।

Live Updates

IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात की टीम केवल एक मैच हारी है और अंक तालिका में 14 अंकों के साथ पहले नंबर है। वहीं हैदराबाद की टीम तीसरे नंबर पर है।

19:07 (IST) 27 Apr 2022
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आईपीएल 2022 में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पहली बार टॉस हारे हैं। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि हैदराबाद ने एक बदलाव किया है। जगदीश सुचित की जगह वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है।

18:46 (IST) 27 Apr 2022
अजेय रथ पर सवार सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में शुरुआत अच्छी नहीं की। टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की। लगातार पांच मैच जीतकर वह अजेय रथ पर सवार है।

18:45 (IST) 27 Apr 2022
गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स हैदराबाद से सावधान रहना होगा

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम सात में 6 मैच जीती है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद भी टीम को केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद से सावधान रहना होगा। टीम जो एक मैच हारी है वो हैदराबाद के खिलाफ ही हारी है।

IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया था। हार्दिक पांड्या के 67 रनों की मदद से गुजरात ने 156-9 का स्कोर खड़ा किा। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 4 विकेट झटके। हालांकि, केकेआर लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। आंद्रे रसेल ने 48 रन की तेज पारी खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बड़ी जीत हासिल की। मार्को येनसेन और टी नटराजन के 3-3 विकेट लेकर बैंगलोर को सिर्फ 68 रन पर आउट कर दिया। हैदराबाद ने 8 ओवरों में ओपनर अभिषेक शर्मा की 47 रनों की मदद से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार आमने-सामने होंगे। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच पहले मैच में, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और हार्दिक पांड्या के नाबाद 50 और अभिनव मनोहर के 35 की मदद से 162-7 का स्कोर बनाया। बाद में, हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 42 और केन विलियमसन के 57 की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। 8 विकेट से मैच जीता।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को येनसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।