Gujarat Titans: अफगानिस्तान के कई प्लेयर्स IPL की वजह से दुनियाभर में स्टार क्रिकेटर बन गए हैं। इनमें से एक राशिद खान हैं जो कि अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने फिरकी से किसी भी बल्लेबाज को फंसा लेते हैं। IPL में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले राशिद खान ने कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया।।

शुभमन गिल को लेकर राशिद खान ने कहा कि गिल के पास एक बेहतरीन कप्तान के रूप में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। राशिद खान ने कहा है कि शुभमन गिल में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सारे गुण हैं।

‘यहां से पुल शॉट कैसे खेलते हो’, धमाकेदार डेब्यू के बाद अपने हीरो से मिले आयुष म्हात्रे; पूछा ये सवाल

‘अच्छा है शुभमन का भविष्य’

दरअसल राशिद खान ने जियो हॉटस्टार की स्पेशल सीरीज के जेन गोल्ड कार्यक्रम में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कप्तान गिल को लेकर कहा, “एक लीडर के तौर पर शुभमन का भविष्य बहुत अच्छा है।” उन्होंने कहा कि केवल एक बल्लेबाज के रूप में ही नहीं बल्कि जिस तरह से वह सोचता है और खेल को समझता है उसमें भी, वे बेहतरीन हैं।

IPL की ‘डैडी आर्मी’ में 10 खिलाड़ी 25 साल से कम, ये है लिस्ट

राशिद बोले- प्लानिंग के साथ मैदान पर आते हैं गिल

राशिद खान ने गिल को लेकर कहा कि वह एक प्लानिंग के तहत मैदान पर आते हैं और बहुत शांत रहते है। जिस तरह से वे टीम में गेंदबाजों के साथ पूरे माहौल को मैनेज करते हैं, वो बताता हैं कि उनमें एक अच्छा कप्तान बनने के सारे गुण हैं।

ईडन गार्डन में न हो दिग्गज कमेंटेटर्स की एंट्री, BCCI से की गई बैन लगाने की मांग

IPL में वर्ल्ड कप से ज्यादा दबाव होने की कही बात

राशिद खान ने अपने कप्तान गिल को लेकर कहा है कि वे इतनी बड़ी लीग में कप्तानी कर रहे हैं और यहां दबाव विश्व कप से भी अधिक है। इस 26 वर्षीय लेग स्पिनर ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर यह उसके लिए दबाव में प्रदर्शन करने और साहसिक फैसले लेने का सबसे अच्छा मौका है।